एफ़एसटी टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों का सयुक्त रूप से किया औचक निरीक्षण

0
74

शाहपुरा लोकसभा आम चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता की पालना सुनिश्चित कराने और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए तैनात एफएसटी दल द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। इनके कार्यों का औचक निरीक्षण करने जिला कलक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत तथा जिला पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत नई अरवाड़ पहुंचे तथा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।लोकसभा चुनाव में प्रतिबंधित सामग्री के परिवहन एवं आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए गठित किए गए एफएसटी चेक पोस्ट में प्रत्येक वाहन की जांच के साथ प्रतिबंधित सामग्री व नगदी के परिवहन पर रोक लगाने का कार्य किया जा रहा है। ज़िला कलेक्टर ने नई अरवाड़ के एफएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि लगातार टीम वाहनों की जांच के साथ प्रतिबंधात्मक सामग्री या नगदी पाए जाने पर चुनाव आयोग की गाइडलाइन के अनुसार त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
रायला में पोलिंग बूथ तथा राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय का ज़िला कलेक्टर ने किया निरीक्षण इसी दौरान ज़िला कलेक्टर शेखावत ने रायला में चुनावी व्यवस्थाओं का जाएज़ा लेते हुए पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया। ज़िला कलेक्टर शेखावत रायला में पोलिंग बूथ के निरीक्षण के पश्चात रायला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहुँचे जहां ज़िला कलेक्टर शेखावत ने विद्यार्थीयो तथा शिक्षकों की उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। ज़िला कलेक्टर ने विद्यार्थीयो से मिड डे मील में मिल रहे आहार की गुणवत्ता के बारे में बातचीत की तथा सामान्य ज्ञान के सवाल पूछ कर छात्र – छात्राओ के शिक्षा के स्तर की जाँच की इस दौरान रायला एसएचओ मौक़े पर उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।