अग्रवाल समाज समिति एवं अग्रवाल महिला समिति की संयुक्त बैठक संपन्न

0
149

हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति एवं अग्रवाल महिला समिति की संयुक्त बैठक गुरुवार को जंक्शन महाराजा अग्रसेन भवन में समिति सचिव अमरनाथ सिंगला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विशेष रूप से महाराजा अग्रसेन पार्क के उत्थान एवं विकास पर चर्चा की गई। सभी सदस्यों द्वारा अलग-अलग सुझाव दिए गए जिसके पश्चात सर्वसम्मति से महाराजा अग्रसेन पार्क में महाराजा अग्रसेन लाइब्रेरी एवं निशुल्क लैब बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया। समिति सचिव अमरनाथ सिंगला ने बताया कि उक्त संबंध में अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश राज बंसल के निर्देशानुसार कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि समिति सदस्यों के सुझावों के आधार पर महाराजा अग्रसेन लाइब्रेरी एवं लैब स्थापित करने का जो निर्णय लिया गया है उसमें सर्व समाज के विद्यार्थियों के लिए पढ़ने एवं शुगर बीपी सहित अन्य जांच निशुल्क उपलब्ध करवाई जाएगी।

इसी के साथ-साथ अग्रवाल समाज समिति एवं अग्रवाल महिला समिति द्वारा चलाई गई मासिक सदस्यता अभियान का प्रभारी कालूराम शर्मा को नियुक्त किया गया। उन्होंने बताया कि कालूराम शर्मा की देखरेख में मासिक सदस्यता शुल्क एकत्रित किया जाएगा और उसकी पूरी जिम्मेवारी प्रभारी की होगी। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमित गर्ग, कोषाध्यक्ष देवेंद्र बंसल डिंपल, प्रचार मंत्री गोपाल कृष्ण जिंदल, संगठन मंत्री पारस गर्ग, प्रिंस गर्ग, प्रवीण गोयल,  महिला अध्यक्ष-सुनीता अग्रवाल, सह सचिव-अंजली बंसल, विधि मंत्री-सरोज अग्रवाल, वनिता सिंगला, मीना मित्तल, संतोष बंसल आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।