देशव्यापी भारत बंद को सफल बनाने के लिए संयुक्त बैठक आयोजित

273

हनुमानगढ़। व्यापार संघ धर्मशाला में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा चलाए जा रहे देशव्यापी किसान आंदोलन के तहत घोषित कार्यक्रम 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु का शहादत दिवस एवं 26 मार्च को देशव्यापी भारत बंद को सफल बनाने के लिए हनुमानगढ़ जिले के किसान मजदूर व्यापारी प्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। व्यापारी नेता प्यारेलाल बंसल,व्यापारी नेता रामलाल करोड़ीवाल,किसान नेता कृष्ण जाखड़,किसान नेता रामेश्वर वर्मा,किसान नेता डॉ सौरभ राठौड़ हनुमानगढ,सादा सिंह खोसा गुरपरविंदर सिंह मान,राधा सिंह खोसा ने विक्रम नैण ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किए गए आहवान के अनुसार दिल्ली के सभी बॉर्डर पर 23 मार्च को शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहादत दिवस मनाया जाएगा इसलिए ज्यादा से ज्यादा किसान मजदूर साथी 23 तारीख को इलाके से दिल्ली के लिए कुछ करेंगे वही उन्होंने ने कहा कि जो किसान मजदूर साथी किन्ही कारणों से दिल्ली ना जा सके वह सभी किसान मजदूर साथी 23 मार्च को हनुमानगढ़ जंक्शन की भगत सिंह चौक पर सुबह 11:00 बजे शहीदे आजम भगत सिंह सुखदेव राजगुरु को श्रद्धांजलि देने के लिए जरूर पहुंचे और तीनों काले कानूनों को वापस करवाने एवं एमएसपी पर खरीद की गारंटी का कानून बनवाने की इस लड़ाई को व्यापक बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें,और जब तक यह तीनों काले कानून वापस नहीं हो जाते एवं एमएसपी पर खरीदी गारंटी कानून नहीं बन जाता तब तक निरंतर यह आंदोलन जारी रहेगा।

सभी किसान व्यापारी मजदूर नेताओं ने एक सुर में कहा कि 26 मार्च के भारत बंद को हनुमानगढ़ में ऐतिहासिक बनाया जाएगा।वही व्यापारी नेता बबलू सोनी,सुभाष नारंग किसान नेता रघुवीर वर्मा,रेशम सिंह मानुका,अवतार सिंह,बराड़ मनोज बेनीवाल सहित श्रमिक नेता आत्मा सिंह बहादुर सिंह चौहान सतपाल दमड़ी ने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा किए गए भारत बंद के आव्हान को हनुमानगढ़ में सफल बनाने में छोटे दुकानदारों मजदूरो एवं छोटे व्यापारियों की पूरी मजबूत भूमिका रहेगी।बैठक में डबली टोल नाके,कोहला टोल नाके,पीलीबंगा टोल नाके, नगराना टोल नाके, पंडितावाली टोल नाके सहित रिलायंस माल एवं रिलायंस ट्रेड के सामने निरंतर चल रहे धरने से सभी किसान प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वही व्यापारी संगठनों की तरफ से हनुमानगढ़ जंक्शन धान मंडी टाउन धान मंडी एवं स्वर्णकार एसोसिएशन कपड़ा एसोसिएशन किराना एसोसिएशन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे वही श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधि भी बैठक में मौजूद रहे। बैठक में मक्कासर के पूर्व सरपंच सोहन सिंह,सतीपुरा के पूर्व सरपंच लखबीर सिंह,राय साहब चाहर,ओम स्वामी,संदीप गुरुसर,मन्ना सिंह पहलवान,अमन सिंह घुम्मन सिंह,सुखजीत सिंह,मनीराम मेघवाल,राधेश्याम डबली,प्रह्लाद मोदी,जगप्रीत सिंह,सुखचैन मक्कासर सहित जिले के अन्य किसान मजदूर व्यापारी मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।