संयुक्त निदेशक जोधा ने राजकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया

170

एमपी मीणा- शाहपुरा शाहपुरा संयुक्त निदेशक डॉ० सम्पत सिंह जोधा ने जिला चिकित्सालय शाहपुरा का निरिक्षण किया।इस मौके पर वार्ड,आउटडोर,इमरजेन्सी,लेबर रूम सीएनसीयू डायलिसिस का निरिक्षण दौरान अशोक जैन,अशोक चौधरी,उत्सव सोमानी,अनिल शर्मा ने जिला अस्पताल का अवलोकन कराया। संयुक्त निदेशक जोधा ने व्यवस्था का जायजा लेते हुए चिकित्सा व्यवस्था की सराहना की।जोधा ने पीएमओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जैन ने चिकित्सालय में ब्लड बैंक शुरू कराने की मांग करते हुए चिकित्सालय में चिकित्सकों के रिक्त पद भरवाने तथा चिकित्सालय में एक एम्बुलैंस भिजवाने की मांग रखी। चिकित्सालय परिसर में बन रहे नये चिकित्सालय भवन का भी अवलोकन किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।