जोधपुर: आए दिन डॉक्टरों की लापरवाही सामने आती रहती है। अब ऐसा ही एक वीडियो राजस्थान के जोधपुर जिले से आया है। ANI की रिपोर्ट के मुताबिक ये वीडियो है जोधपुर के उम्मेद हॉस्पिटल का। ये वीडियो आपको सामान्य चर्चा का नहीं बल्कि ऑपरेशन थिएटर का जहां डॉक्टर मरीज को भूलकर आपस में झगड़ने में लगे है।

वीडियो को जरा ध्यान से देखेंगे कि तो आपको नजर आएगा बेहोश पड़ा मरीज, जिसका ऑपरेशन होना है। लेकिन डॉक्टरों का ध्यान मरीज पर नहीं बल्कि लड़ने में ज्यादा है। ऑपरेशन थियेटर में मौजूद अन्य नर्स-डॉक्टर उन्हें समझा भी रहे हैं लेकिन किसी को भी इसकी परवाह नहीं। इस वीडियो के मीडिया में आती है अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और दोषी डॉक्टरों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

मीडिया रिपोर्ट्, के अनुसार, मंगलवार सुबह खबर मिली थी कि बच्ची की गर्भ में मौत हो चुकी है जिसका ऑपरेशन होना था और उसी बीच डॉक्टर झगड़ पड़ें लेकिन बुधवार रात ANI ने मुताबिक, जोधपुर के जिस अस्पताल में डॉक्टर के आपसी झगड़े में ऑपरेशन के दौरान बच्ची के मौत की खबर आई थी वह गलत निकली। दरअसल वह बच्ची और उसकी मां दोनों सही सलामत हैं। इसकी जानकारी उम्मेद अस्पताल के सूचना और जनसंपर्क विभाग ने कहा है कि बच्ची उसकी मां दोनों सुरक्षित हैं।

आपको बता दें वीडियो में झगड़ रहे गायनी विभाग के डॉक्टर अशोक नैनीवाल और ऐनेस्थेटिक डॉ. एमएल टाक ही इस बात को भूल गए है।

IMG-20170830-WA0000

ये भी पढ़ें: गोरखपुर में थमती सांसों का सिलसिला जारी, फिर 42 बच्चों की मौत

विशेषज्ञों की माने तो एक तरह से ऑपरेशन थियेटर में वीडियो बनाना हॉस्पिटल के नियमों के खिलाफ है। हालांकि ये एक गंभीर मुद्दा है। उसके बावजूद भी। जानकारों का मानना है कि मोबाइल इंफेक्शन और रेडीयेशन बीमारी का बड़ा सोर्स माना जाता है।


अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)