बाहुबली 2′ के बाद अगला प्रोजेक्ट महाभारत: एस.एस. राजामौली

0
304

जयपुर: तमिल डायरेक्टर एस.एस. राजामौली आज जेएलएफ में अपनी बाहुबली टीम के साथ आए। यहां राइटर आनंद नीलकंठन ने राणा दग्गुबाती के साथ अपनी किताब ‘द राइज सिवगामी देवी’ का फ्लैप कवर लॉन्च किया। नीलकंठन ने अपनी किताब में बाहुबली की कहानी को प्रीक्वल के रूप में लिखा है। 7 मार्च को ये किताब लॉन्च होगी। आनंद नीलकंठन ने बताया कि माहिष्मती साम्राज्य की बागडोर रानी सिवगामी देवी के हाथों में थी।

नीलकंठन ने अपनी किताब में माहिष्मती साम्राज्य के तीस सालों की कहानी को लिखा है। आने वाले टाइम इस सीरिज की और भी किताबों पर काम करेगें। नीलकंठन ने कहा, जब मैं एक किताब लिखता हूं तो अपने कमरे में अपनी पत्नी को भी नहीं आने देता। और जब माहिष्मती साम्राज्य के बारे में इमेजिन करके लिखना हो तो बात और अलग हो जाती है।

बाहुबली 2′ के बाद अगला प्रोजेक्ट महाभारत:

  • जेएलएफ में आए राजामौली ने बताया कि बाहुबली 2′ के बाद वें महाभारत की कहानी को भव्य तरीके से बड़े पर्दे पर पेश करना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
  • यह सवाल बीते साल भी खूब चर्चा में रहा। हर किसी की जुबान पर यही सवाल था कि बाहुबली ने कटप्‍पा को क्‍यों मारा। 28 अप्रैल को बाहुबली-2 रिलीज होगी।
  • वैसे तो सेशन में राजामौली और उनकी टीम ने पूरी कोशिश की उनकी मूवी का सीक्रेट रिवील न हो, लेकिन राजामौली ने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बात की।