पाकिस्तान ने आज नौशेरा सेक्टर में की फायरिंग, तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल

0
359

नई दिल्ली: Pok में भारत के सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बार-बार चेतावनी दिए जा रहा है था कि वो इसका बदला लेकर रहेगा और आखिरकार उसने ऐसा किया भी। खबर है कि जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर तोड़ा है। पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और मोर्टार से फायरिंग हुई है, जिसका भारतीय सेना ने जवाब भी दिया है। कल भी पाकिस्तान की ओर से जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में सीजफायर का उल्लंघन किया गया था।

इससे पूर्व सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों ने चार बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया और पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के करीब भारतीय सेना की चौकियों एवं रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाकर भारी मोर्टार दागे और गोलीबारी की। इसमें पांच आम नागरिक घायल हो गए और कई दुकानें जल गईं।

सोमवार को भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की एक चौकी ट्विवेन-1 तबाह हो गई। अधिकारियों ने कहा कि एलओसी पर अनेक इलाकों में गोलीबारी जारी रही। अधिकारियों के मुताबिक पाकिस्तान ने पुंछ जिले के शाहपुर, कृष्णगटी, मंडी और सब्जियां सेक्टरों में गोले दागे।

45 गांवों के 50 हजार लोग सुरक्षित ठिकानों पहुंचाए

पाकिस्तान ने कल पुंछ जिले में भी नियंत्रण रेखा पर जबर्दस्त गोलीबारी की थी जिसके कारण तीन महिलाओं सहित पांच लोग घायल हो गए थे जबकि गोलाबारी के कारण आग लगने से कई दुकानें जलकर खाक हो गई। अखनूर, पल्लनवाला और चंबा सेक्टर में 45 सीमावर्ती गांवों से करीब 50000 लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

इस बीच जम्मू के उपायुक्त ने यहां बताया कि जम्मू के सीमावर्ती इलाकों में करीब 15 स्कूलों में राहत शिविर लगाए गए हैं ताकि गोलीबारी के कारण विस्थापित हुए लोग इनमें रह सकें। राजौरी जिले में गोलीबारी के दौरान निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए 72 ठिकानों की पहचान की गई है।