जम्मू कश्मीर के रियासी में सड़क हादसे में 22 लोगों की मौत

0
474

जम्मू: जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में आज एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार लोगों में से कम से कम 22 की मौत हो गई तथा कई अन्य घायल हो गए। रियासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ताहिर सज्जाद भट ने बताया कि बस गहरे खड्ड में गिर गई जिससे 22 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

भट ने बताया कि हादसा रियासी के नजदीक हुआ । बस रियासी से बकले जा रही थी और उसमें 45 लोग सवार थे। उन्होंने कहा, ‘गंभीर रूप से घायल लोगों को हवाई मार्ग से राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।’ पुलिस ने बताया कि कुछ घायलों की हालत गंभीर है।भट ने कहा, ‘राहत अभियान जारी है और पुलिस टीम तथा जिला प्रशासन के अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।’