ISSF विश्व कप: 10 मीटर एयर पिस्टल में जीतू राय छठे स्थान पर

389

पिस्टल निशानेबाज जीतू राय शनिवार को यहां आईएसएसएफ विश्व कप की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में छठे स्थान पर रहे। जीतू ने फाइनल में 117.2 का स्कोर बनाया और आठ निशानेबाजों के बीच बाहर होने वाले तीसरे निशानेबाज रहे। सर्बिया के दामिर मिकेच ने 202.9 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता। चीन के वेई पैंग (199.7) को रजत जबकि तुर्की के इस्माइल केलेस (178.4) को कांस्य पदक मिला। दो दिन पहले जीतू ने 50 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता था।