बाल कल्याण समिति सदस्यों ने किया पदभार ग्रहण
हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति के नव मनोनीत पदाधिकारियों ने शुक्रवार जंक्शन स्थित समिति कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। समिति अध्यक्ष जितेंद्र कुमार गोयल,सदस्य प्रेमचंद शर्मा,सुमन सैनी,अनुराधा सहारण ने पदभार ग्रहण किया। नव मनोनीत अध्यक्ष जितेंद्र गोयल ने कहा कि बाल संरक्षण अधिनियमों की अक्षरश पालना करते हुए बच्चो के समुचित संरक्षण एवं अधिकारों की रक्षा करना, जिले को बालशोषण व बालश्रम से मुक्त करते हुए नाबालिक बच्चो के हितों में कार्य करना पहली प्राथमिकता रहेगी।उन्होंने कहा कि भिक्षावृति कर रहे बच्चो को भिक्षावृति से मुक्त कर बच्चो के अभिवावकों से समझाइश कर शिक्षा से जोड़ने की दिशा में कार्य किया जाएगा।गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे ये जिम्मेदारी सौंपी है उस पर खरा उरतने का प्रयास करूंगा।इस दौरान पूर्व सांसद मास्टर भरतराम मेघवाल,पूर्व विधायक आदराम मेघवाल, सभापति गणेशराज बंसल,रावतसर नगरपालिका चेयरमेन श्यामसुंदर मेघवाल, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी,किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मुजफ्फर अली,बार संघ अध्यक्ष मंजिन्दर लेघा,उपाध्यक्ष राजकुमार बागड़ी,बाल कल्याण समिति के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट जोधा सिंह, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक श्रवण तंवर,डॉ प्रदीप सहारण,पार्षद सुमित रिणवा,मनोज सैनी, जूड़ो एसोसिएशन के प्रदेश कोषाध्यक्ष व पार्षद तरूण विजय,तरुण विजय,कृष्ण जैन,वली मोहम्मद,कृष्ण नेहरा,पूर्व प्रधानदयाराम जाखङ,सोहन लदोईया,चांद बतरा,रधुवीर तरङ, रामकिशन भादु,सुभाष गोदारा,पार्षद राजेंश डोडा ,दिनेश नैण,हिमांशु शर्मा आदि ने नव मनोनीत समिति सदस्यों का माल्यार्पण कर पदभार ग्रहण करवाया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।