झूलेलाल तुहिंजी सिक ती लगे पर थिरके सिंधी समाज के लोग

458

हनुमानगढ़। सिंधी समाज के लोगों ने आज चेटीचंड का पर्व बड़े ही सादगी पूर्ण मनाया। हर वर्ष की भांति चेटीचंड के दिन झूलेलाल का ध्वजारोहण करके अखंड ज्योत प्रारंभ पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष रतनलाल वाधवाणी व झूलेलाल मंदिर सेवा समिति के बाबा किशन ककवानी किया। इसके साथ संत कंवर राम जयंती उत्सव भी बड़े ही सादगी मनाया गया। सिंधी गीत, भजनए, डांडियाए, छेज पर सिंधी समाज लोगों ने आनंद लिया। कोविड.19 की पालना करते हुए इस बार यह उत्सव बहुत ही सादगी पूर्ण रहा कोविड.19 को देखते हुए इस उत्सव में शहर के गणमान्य लोग मुरलीधर हरवानी, हरिकिशन पोपटानी, घनश्याम मेघवानी, पुरुषोत्तम तुलसानी,  बालकिशन करमचंदानी, खानचंद भारवानी,  रामचंद्र भारवानी, ललित प्रेमजानीए, खेमचंद तेजवानी आदि मुख्य पदाधिकारियों सहित कई लोगों ने भाग लिया । सायंकाल  बहराना मंडली  के गायक कलाकार खूबचंदा देवजानी, अशोक भागनानी,  सोहनलाल दरयानी, राजकुमार नानकानी आदि ने भजन संध्या के साथ महाआरती करके कार्यक्रम को संपन्न किया । प्रशासनिक व्यवस्था में  खजान चंद का अति महत्वपूर्ण योगदान रहा। इसके बाद मीठे चावल और हलवे का प्रसाद वितरण किया गया ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।