नंगा किया, हॉस्टल में घुमाया और इंटरनेट पर अपलोड की वीडियो, कारण आप खुद ही पढ़ें

3464

झारखंड: आज हम आजादी के 70 साल पूरे कर चुके हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स आजादी के नाम पर अपने कुछ अच्छे तो कुछ बुरे एक्सपीरियंस लिख रहे हैं कि आजादी के असली मायने उनकी नजर में क्या है। इन सबके बीच एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल होती है। जिस पर लिखा है जब हम सब चीजों का फैसला खुद ही कर सकते है तो आजादी का शोर क्यों ।

दरअसल, एक लड़की की तस्वीर फेसबुक पर वायरल हो रही है। जिसे कुछ दिन पहले इसलिए नंगाकर पूरे कॉलेज में घुमाया जाता क्योंकि उस पर आरोप था कि वो मोबाइल चोर है। यही नहीं उसकी सजा को और बड़ा करने के लिए तस्वीरों को इंटरनेट पर डाल दिया जाता है।

ये शर्मनाक घटना हुई है झारखंड के दुमका जिले में। एसपी वुमेन कॉलेज के हॉस्टल में स्टूडेंट्स ने ग्रेजुएशन कर रही लड़की को मोबाइल चोरी के आरोप में उसे रातभर बंधक बना कर रखा। पिटाई की और फिर उसे नंगा करके तस्वीरें खींचीं। इन लड़कियों की बेशर्मी की हद यहीं नहीं रुकी। तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड कर दीं। हैरानी की बात ये है कि कॉलेज में इतनी बड़ी घटना हो जाने के बावजूद कॉलेज प्रशासन की चुप्पी हैरान करती है। हॉस्टल वार्डन भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।

लड़की का कहना है कि उसने अभी कुछ दिन पहले 500 रुपये में एक पुराना मोबाइल खरीदा था। इसी दौरान एक लड़की का मोबाइल खो गया था हॉस्टल में। जब उसने लड़की के पास मोबाइल देखा तो वो कहने लगी कि उसका मोबाइल उस लड़की ने ही चोरी किया है।

हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक लड़की का कहना है, कि चोरी का इल्जाम लगाने के बाद हॉस्टल के बाहर स्टूडेंट यूनियन की मीटिंग हुई। उन्होंने मुझे आरोपी समझा और चोर-चोर कहकर पीटने लगे। ये ही नहीं कुछ लड़कियों ने मेरे कपड़े उतारे और वीडियो भी बनाया। मामला यही खत्म नहीं हुआ। स्टूडेंट यूनियन ने जुर्माना लगाते हुए कहा कि 18,600 रूपये जमा करवाओं और अपना वीडियो लेकर जाओ। ऐसा नही करती तो वीडियो वायरल कर दिया जाएगा।

लड़की ने हॉस्टल छोड़ दिया और अपने गांव आकर अपने पिता को खौफनाक आपबीती बताई। उसके पिता दो दिन बाद हॉस्टल पहुंचे। उन्होंने स्टूडेंट लीडर से 25 अगस्त तक का टाइम मांगा। कि वो पैसा जमा करने के लिए उसे टाइम दें. और वीडियो वायरल न करें।

लड़की के पिता ने कहा, ‘मैं अपने बैल बेच दूंगा और पैसा जमा कर दूंगा।’ इसके बाद वो वापस घर लौट आए। लेकिन हॉस्टल की लड़कियों ने वीडियो वायरल कर दी। तब लड़की के पिता मदद के लिए पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस के पास मामला पहुंचने के बाद हॉस्टल वार्डन ने पूरी रिपोर्ट प्रिंसिपल को दे दी। जिसके बारे में प्रिंसिपल ने अभी तक कुछ नहीं बोला है। कॉलेज प्रबंधन ने पीड़िता को लेकर पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

देखें वीडियो:

साभार: द क्विंट

लड़की के पिता ने मदद न मिलने पर बेटी के साथ आत्महत्या करने की धमकी दी है। लड़की के घरवाले आर्थिक तौर पर कमज़ोर हैं। पिता का कहना है, ‘अब मेरी बेटी का क्या होगा. बड़े अरमान से पांच बेटियों को पाला-पोसा था। सब एक झटके में बर्बाद हो गया. जो हरकत मेरी बेटी के साथ हुई उसके बाद वो किस मुंह से कॉलेज जाएगी. कौन उससे शादी करेगा. चोरी का आरोप लगा कर नंगा कर पिटाई करना और जुर्माना लगाना ये कैसा न्याय है।’

एसपी के दबाव के बाद शिकायत दर्ज कर ली गई है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने लिखित शिकायत में हॉस्टल की वार्डन समेत कई छात्राओं को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। एसपी मयूर पटेल का कहना है कि जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं। अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा।