अज्ञात चोरों द्वारा लाखों के जेवर व नकदी चोरी

0
136

हनुमानगढ़। जंक्शन में सिविल लाइंस में मंगलवार को दोपहर को दिनदिहाड़े अज्ञात चोरों द्वारा अधिवक्ता मोहन मुंजाल के घर लाखों के जेवर व नकदी चोरी की जिसके विरोध में अधिवक्ताओं द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा के नेतृत्व में न्यायलय में वर्क सस्पेंड़ रखा व जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुचे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी को ज्ञापन देने की मांग करने पर पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं को एसपी कार्यालय के गेट पर रोककर धक्का मुक्की की। पुलिस अधिकारियों द्वारा अधिवक्ताओं के साथ किये गये दुव्यर्वहार के विरोध में अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा ने ज्ञापन पत्र फाड़कर फेंक दिया और एसपी से बिना मिले नारेबाजी करते हुए चले गये। बार संघ अध्यक्ष मनजिन्द्र सिंह लेघा ने बताया कि पिछले लम्बे समय से पुलिस प्रशासन की नाकामयाबी शहर में दिख रही है। एक ही चोर जो  1 अक्टूबर को सुर्यनगर टाउन में चोरी करता है वही चोर रावतसर में चोरी करता है और वही चोर के इतने हौसले बुलंद हो चुके है कि वही चोर पुलिस अधीक्षक से 300 मीटर की दूरी पर स्थित अधिवक्ता के घर पर धाबा बोल देते है और बेखोफ केमरे में आते हुए 30 मिनट तक तसल्ली से चोरी करते है और फुर्रर हो जाते है।

इसके बाद जब अधिवक्ताओं का शिष्टमण्डल एसपी से मिलने जाता है तो एसपी उनसे नजरे न मिलानी पड़े इसलिये ज्ञापन भी नही लिया। यह शर्मनाक है। उन्होने कहा कि अधिवक्ताओं के साथ हुए दुर्व्यहार व अधिवक्ता मोहन मुंजाल के घर हुई चोरी के विरोध में एक सप्ताह तक वर्क सस्पेड़ करने की धोषणा की व साथ ही अगर चोर नही पकड़े जाते है तो पुरे जिले में आन्दोलन उग्र करने की चेतावनी दी। इस मौके पर मनोज त्यागी, नरेन्द्र माली, नितिन छाबड़ा, कासिल अली, मोहन मुंजाल, अनुज डोडा, गुरदेव सिंह, प्रद्युमन परमार, रोहित खिच्ची, मदन पारीक, सुरेन्द्र शेखावत, महेन्द्र सिंह सिद्धू, रघुवीर वर्मा, जितेन्द्र सारस्वत व अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।