विद्यालय में जर्सी वितरण कार्यक्रम भीख नही किताब दो अभियान

0
139

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड क्षेत्र के दौलतपुरा पंचायत के राजकीय प्राथमिक विद्यालय चारमील दौलतपुरा में सहयोग सेवा फाउंडेशन भीलवाड़ा द्वारा जर्सी वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें सभी विद्यार्थियों सर्दी से राहत प्रदान करने के लिए स्वेटर वितरित किये गए । संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने बताया कि संस्थान के भीख नही किताब दो अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थाप्रधान शबनम बानू कायमखानी , समाजसेवी राजेश सोलंकी पार्षद कामधेनु सेना जिलाध्यक्ष नारायण लाल कुमावत , वार्डपंच मिश्रीलाल बैरवा ने भारत माता के जयकारों के साथ किया । संस्थान की ओर से भामाशाह के सहयोग से सभी विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किये । स्वेटर पाकर सभी बच्चों के चेहरे खिल उठे । संस्थान की ओर से अभियान के तहत ग्रामीण विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष सर्दियों में स्वेटर वितरण एवं अन्य शिक्षण सामग्री का वितरण किया जाता है । कार्यक्रम में रामप्रसाद कुमावत ,महावीर कुमावत उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।