जयवर्द्धन कासनिया बैस्ट बॉकसर के अवार्ड से सम्मानित

0
235

-राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का समापन, राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों का चयन
हनुमानगढ़।
 जंक्शन के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित 37 वीं राजस्थान राज्य सीनियर पुरूष बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का समापन मंगलवार को हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिड़ेल, पीसीसी सदस्य भुपेन्द्र चौधरी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गुरमीत चन्दड़ा, द्रौणाचार्य आरडी सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. प्रदीप सहारण थे। मंगलवार को अनेकों भारवर्ग में फाईनल मैच का आयोजन किया गया। 48 किलोभार वर्ग में सुशील सहारण हनुमानगढ़ बनाम फिरोज खान के मध्य खेला गया जिसमें सुशील सहारण हनुमानगढ़ विजेता रहा। 51 किलो भार वर्ग में भीमप्रताप सिंह भरतपुर बनाम अभिषेक खान अलवर में मध्य खेला गया जिसमें भीमप्रताप सिंह भरतपुर विजेता रहे। 54 किलोभार वर्ग में सुरजभान सिंह जोधपुर बनाम हिमांशु उदयपुर के मध्य खेला गया जिसमें सुरजभान सिंह जोधपुर विजेता रहे। 57 किलो भार वर्ग में योगेन्द्र अलवर बनाम जितेन्द्र चौधरी जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें जितेन्द्र चौधरी जयपुर विजेता रहे। 60 किलो भार वर्ग में लोकेश चौधरी जयपुर बनाम संजय नायब जोधपुर के मध्य खेला गया जिसमें लोकेश चौधरी जयपुर विजेता रहे। 63.5 किलो भार वर्ग में अनितेश दौसा बनाम अविनाश चौहान जोधपुर के मध्य खेला गया जिसमें अविनाश चौहान जोधपुर विजेता रहे। 67 किलो भार वर्ग में धीरज जयपुर बनाम अमित उदयपुर के मध्य खेला गया जिसमें अमित उदयपुर विजेता रहे। 71 किलोभार वर्ग जयवर्द्धन कासनिया हनुमानगढ़ बनाम विजेन्द्र जयपुर के मध्य खेला गया जिसमें जयवर्द्धन कासनिया हनुमानगढ़ विजेता रहा। 75 किलोभार वर्ग विकास कुमार हनुमानगढ़ बनाम परितेश बिश्नोई गंगानगर के मध्य खेला गया जिसमें परितेश गंगानगर विजेता रहे। 80 किलोभार वर्ग विकास चुरू बनाम सुमित पुनियां अजमेर के मध्य खेला गया जिसमें सुमित पुनिया अजमेर विजेता रहे। 86 किलो भार वर्ग में प्रीतम सिंह जयपुर बनाम चिराग टोंक के मध्य खेला गया जिसमें चिराग टोक विजेता रहे। 92 किलोभार वर्ग में विशाल जोधपुर बनाम नीरज करोली के बनाम खेला गया जिसमें नीजर करौली विजेता रहे। प्लस 92 किलो भार वर्ग में इन्द्रजीत सीकर बनाम तरूण अलवर के मध्य खेला गया जिसमें तरुण अलवर विजेता रहे। टीम चैम्पियनशिप टॉफी में जयपुर प्रथम, जोधपुर द्वितीय व हनुमानगढ़ टीम तृतीय स्थान पर रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।