US डॉक्टर का खुलासा: ब्लड इन्फेक्शन के चलते हुई जयललिता की मौत

0
365
चेन्नई: जयललिता की मौत पर कई सवाल उठाए जा रहे थे। इसी बीच लंदन के डॉ. रिचर्ड बेले का एक बयान आया है। उन्होंने कहा है कि जयललिता का कोई ऑर्गन ट्रांसप्लांट नहीं हुआ था, कोई चीर-फाड़ नहीं हुई थी। उनकी मौत सेप्सिस (ब्लड इन्फेक्शन) की वजह से हुई थी। आगे उन्होंने बताया गंभीर इन्फेक्शन होने से ऑर्गन फेल हो। उन्हें इसके साथ ही डायबिटीज की भी समस्या थी। बता दें बेले के इसका ये बयान जयललिता की मौत के पीछे साजिश की बातों को झुठा साबित कर रहा है।
क्या होता है सेप्सिस
सेप्सिस आमतौर पर बैक्टीरिया के इन्फेक्शन की वजह से होता है।  इसके शुरूआती लक्षण हार्ट बीट बढ़ना, फीवर आना और तेजी से सांस चलना हैं। सेप्सिस की वजह से ब्लड में व्हाइट ब्लड सेल्स काफी बढ़ जाती हैं। ब्लड में किसी भी टॉक्सिक एजेंट की मौजूदगी से इस पर गलत असर होता है और यह सेप्सिस की वजह बन सकता है। शरीर की इम्युनो पावर कम होने की वजह से सेप्सिस होने का खतरा बढ़ जाता है। एंटीबायोटिक्स के गलत इस्तेमाल या डॉक्टर्स की सलाह बगैर इनके इस्तेमाल से इम्युनो पावर कम हो सकती है।
गौरतलब है कि 6 दिसंबर को देर रात जयललिता की मौत हो गई थी। तभी से उनकी मौत की जांच के लिए CBI की मांग की जाने लगी। लेकिन कोर्ट ने इसकी मंजूरी नहीं दी। बता दें कि लंबी बीमारी के बाद जयललिता का 6 दिसंबर को 68 साल की उम्र में का निधन हो गया था। उन्होंने चेन्नई के अपोलो हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली थी। उन्हें 22 सितंबर 2016 को यहां भर्ती किया गया था। तब बताया गया था कि उन्हें लंग्स इन्फेक्शन हुआ है।
शशिकला होगी अगली मुख्यमंत्री

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) की पार्टी महासचिव शशिकला तमिलनाडु की अगली मुख्यमंत्री होंगी। पार्टी विधायकों की रविवार को हुई अहम बैठक में यह फैसला लिया गया। शशिकला फिलहाल विधायक दल की नेता चुनी गई हैं। आपको बता दें मुख्यमंत्री बनने के लिए मौजूदा मुख्यमंत्री पन्नीरसेल्वम को इस्तीफा देना होगा। उनके इस्तीफा देने के बाद विधायक दल की दोबारा बैठक होगी, जिसमें वे अपना नया मुख्यमंत्री चुनेंगे। पार्टी ने साफ कर दिया है कि शशिकला ही अगली CM होंगी। पन्नीरसेल्वम ने अपना इस्तीफा देने की पेशकश की है।

ये भी पढ़ें: