जयललिता के आखिरी वीडियो ने मचाई सियासत में घमासान, देखिए video

0
386

चैन्नई: गुरूवार को तमिलनाडु की आरके नगर सीट पर एक साल बाद मतदान होने है ऐसे में एक दिन पहले तमिलनाडु की पूर्व सीएम स्वर्गीय जयललिता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती होने के वक्त का एक कथित वीडियो सामने आया है। जो अब सोशल मीडिया काफी ट्रेंड करने लगा है।

खबरों के अनुसार, इसे वीके शशिकला के भतीजे टीटीवी दिनाकरण के सपोर्टर पी वेत्रिवेल ने जारी किया है। हालांकि, बाद में चुनाव आयोग ने इसे मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का वॉयलेशन मानते हुए इसके टेलिकास्ट पर रोक लगा दी है। बता दें कि जयललिता के निधन के बाद आरके नगर सीट खाली हुई थी। जिस पर कल यानी गुरूवार को उपचुनाव होने हैं।

वीडियो के वायरल होते ही अखिल भारतीय अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके) के पूर्व सांसद के. सी. पलानीस्वामी ने अपोलो अस्पताल से पूर्व मुख्यमंत्री जे.जयललिता के वीडियो पर स्पष्टीकरण देने को कहा है। इस वीडियो में जयललिता अपोलो अस्पताल के एक कमरे में नजर आ रही हैं। उन्होंने अस्पताल से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह बताएं कि क्या यह वीडियो वास्तविक है या नहीं।

election-commision-f_1513

पलानीस्वामी ने जयललिता के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह अपोलो अस्पताल को स्पष्ट करना है कि क्या इस तरह का कोई कमरा है भी नहीं और इस वीडियो क्लिप में कितनी सच्चाई है।”

अस्पताल से नहीं मिला स्पष्ट्रीकरण-
इस बयान में अपोलो अस्पताल समूह के संस्थापक और कार्यकारी अध्यक्ष प्रताप सी. रेड्डी का उल्लेख करते हुए कहा गया है कि डॉक्टरों को जयललिता की गंभीर हालत के बारे में नहीं बताने को कहा गया था। लेकिन ये वीडियो कैसे बना या ये सच है या झूठ इसपर अस्पताल प्रशासन ने कुछ नहीं कहा।

शशिकला ने शूट किया था वीडियो’

पी वेत्रिवेल ने कहा, “कई लोग पूछ रहे हैं कि यह वीडियो कैसे शूट किया गया। यह वीडियो उन्हें आईसीयू से शिफ्ट करने के बाद शशिकला ने शूट किया था। मैंने दिनाकरण या शशिकला से पूछे बगैर यह वीडियो जारी किया है। ओ पन्नीरसेल्वम और ई पलानीसामी का गुट जयललिता के निधन को लेकर सवाल उठाया करता था और मैंने साजिश की अटकलों को विराम देने के लिए यह वीडियो जारी किया।” बता दें कि भ्रष्टाचार के आरोपों में शशिकला जेल में बंद है।

जयललिता के दोस्त ने बताया फर्जी वीडियो-
जयललिता की दोस्त के.सी गीता ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि वीडियो देखकर लगता है कि यह वीडियो फर्जी है। इससे पहले, दिनाकरन ने कहा था कि वह अस्पताल में जयललिता का वीडियो क्लिप उचित समय पर जारी करेंगे।
इस वीडियो क्लिप पर टिप्पणी करने के लिए अपोलो अस्पताल के अधिकारी मौजूद नहीं थे।

Apollo Jayalalitha video clip

बुआ पर हुआ हो हमला-
वीडियो के सामने आने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। अब इसी बीच जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने गंभीर आरोप लगाया है कि जब उन्हें अस्पताल लाया गया तब उनकी सांसे नहीं चल रही थी। हो सकता है बुआ पर कोई हमला हुआ। इसकी उच्च जांच होनी चाहिए।

क्या हुआ था-
जयललिता को 11 सितंबर, 2016 को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया था और यहां पांच दिसंबर को उनका निधन हो गया था। अस्पताल ने कहा था कि उन्हें बुखार व शरीर में कम पानी (डिहाइड्रेशन) की समस्या के बाद भर्ती कराया गया था। एआईएडीएमके का ओ पन्नीरसेल्वम और ई पलानीसामी गुट उनकी मौत के पीछे साजिश का आरोप लगाता रहा है। इस मामले की ज्यूडिशियल कमीशन जांच कर रहा है।

ये भी पढ़ें:
स्मृति ईरानी को सीएम बना सकती है बीजेपी, इन नामों की भी चर्चा जारी
सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ – दो अभिनेत्रियाँ गिरफ्तार
Video: पहली बार बिगबॉस को आया गुस्सा, बस एक सदस्य को छोड़कर पूरे घर को मिली ये खतरनाक सजा
लड़के अपनी गर्लफ्रेंड की ये 4 इच्छाएं कभी नहीं करते पूरी…
सिर्फ 25 दिसंबर तक Jio यूजर्स उठा सकते हैं इस धमाकेदार ऑफर का फायदा
क्यों हो रही है पीएम मोदी से ज्यादा राहुल की हार की चर्चा, जहां उठाया ‘नीच मुद्दा’ वहीं हुई बल्ले-बल्ले
माउंट एवरेस्ट को भी ढंक सकता है दुनिया का सबसे लंबा वेडिंग गाउन, देखिए तस्वीरें
टेलीकॉम कंपनियों ने बनाया मोदी सरकार को मुर्ख, लिस्ट में रिलायंस जियों भी शामिल
2018 के चुनावों में केवल अब किसान ही कायम रख पाएगा मोदी मैजिक, जानिए कैसे
हनीमून मनाकर ससुराल पहुंची अनुष्का, अब देखिए तस्वीरें विराट के लिए कैसे कर रही हैं काम
बिगबॉस में बदला माहौल, हिना-शिल्पा बनीं दोस्त, देखिए Video घरवालों की कैसे बज रही हैं बैंड

अलविदा 2017 स्पेशल:
2017 की झलकियां: साल के 8 बड़े चर्चित अपराध, जिनसे दहल गया था देश
2017 की झलकियां: इन 6 खिलाड़ियों ने बढ़ाया देश का मान…
2017 की झलकियां: इन 18 हस्तियों ने इस साल दुनिया को कहा अलविदा

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)