लाइमलाइट से दूर ताकतवर नेता अमित शाह का बेटा अचानक सुर्खियों में क्यों?

0
394

नई दिल्ली: न्यूज वेबसाइट ‘द वायर’ में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के कारोबार के संबंध में छपी एक खबर ने विपक्ष को अच्छा मौका दे दिया। जय अमित शाह भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के इकलौते बेटे हैं और ज्यादातर लाइम लाइट से दूर ही रहते हैं लेकिन इस खबर ने उन्हें चर्चा में नहीं बल्कि सुर्खियों में ला दिया। द वायर की खबर के अनुसार, नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री और अमित शाह के भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह के बेटे जय शाह के व्यवसाय में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

ये बात रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज में दाखिल किए गए दस्तावेजों से सामने आई है। जय अमित शाह के मालिकाना हक वाले टेंपल इंटरप्राइज की संपत्ति में वर्ष 2015-16 के दौरान 16,000 गुना का इजाफा हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक 2014-15 में कंपनी का टर्नओवर 15000 रुपए था जो 2015-16 में बढ़कर 80.5 करोड़ हो गया। खबर ये भी है जय शाह ने द वायर के संपादक के ऊपर 100 करोड़ का मानहानि केस को कर दिया है।

रिपोर्ट के मुताबिक जय की कंपनी ने राज्यसभा सांसद परिमल नाथवाणी के रिश्तेदार राजेश खंडवाल से 15.78 करोड़ का लोन भी हासिल किया। परिमल नाथवाणी रिलायंस इंडस्ट्रीज में सीनियर एग्जिक्युटिव भी हैं। खंडवाला की बेटी, परिमल नाथवानी के बेटे के संग ब्याही गई है। वे अपना एक पैर राजनीति में तो दूसरा पैर व्यापार में रखकर काम करते रहे हैं। वे राज्यसभा के एक निर्दलीय सांसद हैं। 2014 में भाजपा के झारखंड के विधायकों के समर्थन से वे राज्यसभा में फिर से चुनकर पहुंचे थे। हालांकि राजेश ने इस पूरे मामले में अभी तक कुछ नहीं कहा है।

इस पूरे मामले में भाजपा जय के बचाव में उतरी और वेबसाइट पर 100 करोड़ की मानहानि का केस करने का फैसला लिया है। पीयूष गोयल ने कहा कि खंडवाल करीब दशक भर से शाह के स्टॉक ब्रोकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोन बिल्कुल सही तरीके से एक फाइनैंस कंपनी से लिया गया था और इसकी जानकारी सबको थी। गोयल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि लेख में बिल्कुल भी कोई तथ्य नहीं हैं, हम जय शाह के खिलाफ सभी आरोपों को खारिज करते हैं। इससे पहले कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा था कि ऐसा लगता है कि सत्ता बदलने के बाद कुछ लोगों का भाग्य भी बदल गया है।

jay-modi-amit-shah-bjp-

सोशल मीडिया पर आलोचना-

ये खबर सोशल मीडिया में बहुत तेजी से फैली और ट्विटर और फेसबुक पर टॉप ट्रेंड्स में शामिल हो गई। खबर को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। सीपीआई (एम) नेता सीताराम येचुरी ने ट्वीट करके सवाल किया कि प्रधानमंत्री चुप क्यों हैं। उन्होंने लिखा, ”अब ये भ्रष्टाचार आखिरकार पीएम मोदी के कथित रडार पर क्यों नहीं है।”

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस नेता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने लिखा, ”जय का ‘विकास’! शायद ये वही विकास है जिसके बारे में बीजेपी लंबे समय से बात कर रही थी।”

महाराष्ट्र कांग्रेस के सचिव शहजाद पूनावाला ने लिखा, ”अमित शाह के बेटे की फर्म की कमाई एक साल में 50 हजार से बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गई। हैरानी की बात नहीं है, मोदी जी मानते हैं कि अर्थव्यवस्था अच्छा काम कर रही है।”

फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा कि अगर मंदी होती तो शाह के बेटे की संपत्ति इतनी कैसे बढ़ जाती।

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)