जावा को मिली ऑन.डॉक्टरेट की उपाधि

0
466
हनुमानगढ़।अन्तर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय ट्रेड यूनियनो, सोशल वैलफेयर संस्थानो मे अहम प्रतिनिधित्व करने वाले सोशल एक्टिविस्ट शान्ति लाल जावा को वैश्विक शांति स्थापना विषय  विशिष्टता में वैब लेक्चर पर देश के विख्यात वै.मा.शा.विश्वविद्यालय, चेन्नईके कुलपति द्वारा ऑन.डॉक्टरेट की उपाधि से अलंकृत किया गया ।उल्लेखनीय है कि जावा गत बीस वर्षों से अन्तर्राष्ट्रीय वाल्मीकि सभा (यू.के.) इंग्लैड, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रान्ति कारी मोर्चा,अ.भा.सफाई मजदूर संघ, भारत तथा दलित सेना, भारतीय अम्बेडकर मानव कल्याण संस्थान, राजस्थान आदि संगठनों में विभिन्न पदों पर रहते हुए रथ-यात्राओ,सेमिनारो, शैक्षणिक सम्मेलनों, चिन्तन शिविरों के माध्यम से समाज की अन्तिम पंक्ति के वंचित समुदाय को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बाबा साहब डॉ.बी.आर. अम्बेडकर के बताये मार्ग का अनुसरण करते हुए सतत् प्रयत्नशील है ।उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री भगवत प्रसाद मकवाना एवं रा.स.कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम, भारत सरकार, नई-दिल्ली की निदेशक अन्जना पवांर, स्नातकोत्तर प.चि.शि.एवं शोध संस्थान-राजस्थान सरकार, जयपुर के विभागाध्यक्ष डॉ.धर्म सिंह मीणा,पूर्व  सभापति श्याम धारिवाल ने शान्ति लाल जावा को डॉक्टरेट अलंकरण पर  बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।