जाट समाज भीलवाड़ा मे करेगा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान

0
372

शाहपुरा-राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा भीलवाड़ा के तत्वाधान में समस्त जाट समाज भीलवाड़ा द्वारा वर्ष 2020 में प्रतिभावान छात्र-छात्रा जिन्होंने 10 वीँ एवं 12 वीँ बोर्ड परीक्षा में 80% या इससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं उनके सम्मान हेतु सम्मान समारोह का आयोजन किया जाऐगा राजस्थान मेवाड़ जाट महासभा जिलामहामंत्री शोभाराम तोगडा ने बताया की इस हेतु सोशल मीडिया के माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार किए जा रहे हे आवेदन हेतु प्रतिभागी का अपना आधार कार्ड, अंकतालिका की फोटो प्रति,स्वयं की फोटो एवं अपने व्हाट्सएप न.शीघ्र ही व्हाट्सएप नंबर 9782226717 या 9414838778 पर 15 अगस्त 2020 तक भिजवावे, ताकि समय एवं तिथि निर्धारित कर प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन शीघ्र किया जा सके। ऐसे आयोजन राजस्थान मेँ कहीं जिलों में पूर्व में किए जा रहे हैं यह समाज की प्रतिभा को आगे बढाने के लिए सराहनीय कदम है अगर इसी तरह के आयोजन हर जिले में किए जाएं तो शिक्षा के क्षेत्र में समाज काफी प्रेरणादाई व विकसित होगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।