भामाशाह हेमराज मीणा द्वारा 81छात्र छात्राओं को जर्सिया वितरित

0
193

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमंड(पिपलाज)में कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे कक्षा 1से 8 एवं पूर्व प्राथमिक स्थानीय विध्यालय के शिक्षक द्वारा 81छात्र और छात्राओं को जर्सिया वितरित करवाई गई।इस मौके पर पी ई ई ओ पिपलाज,देवमंड स्कूल का स्टाफ़ रामघणी कीर ,हेमराज मीणा,ईश्वर वैष्णव,मनोज कँवर हाडा,राकेश वर्मा,छोटू राम मीणा,महावीर प्रसाद खाती अध्यापक व आँगन बाड़ी कार्यकर्ता सीता धाकड़ और ग्रामीण उप सरपंच पति साँवरा गुर्जर,रामकुवार , रामजी,राम लाल धाकड़,मदन गुर्जर मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।