COVID-19: मैं समाज का दुश्मन हूं घर पर नहीं रहूंगा

0
1215

नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। मरीजों की संख्या 427 हो गई है वहीं 8 लोगों की मौत हो गई है। 24 घंटे में 50 से अधिक नए मरीज आए हैं। दिल्ली, राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है।

ताजा खबर मिली है कि ग्रेटर नोएडा में कोरोना के दो और नए मामले सामने आए हैं। दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके बाद डीएम बीएन सिंह ने सोसाइटी को 25 मार्च सुबह तक सोसाइटी को सील कर दिया है। वहीं कल रविवार को जनता कर्फ्यू के दौरान यूं तो देशभर में अलग-अलग नजारे देखने को मिले, लेकिन मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब पुलिस ने एक युवक को पकड़ लिया।

मैं समाज का दुश्मन हूं घर पर नहीं रहूंगा

दरअसल, जनता कर्फ्यू के बाद भी कुछ लोग सड़कों पर बिना काम खुले घूम रहे थे। इसी बीच, राज्य के मंदसौर में शहर में पुलिस ने युवक को दबोच लिया और उसे कोरोना वायरस की गंभीरता का अहसास कराया। पुलिस ने उस युवक के हाथ में एक कागज थमा दिया, जिस पर लिखा था- मैं समाज का दुश्मन हूं, घर पर नहीं रहूंगा। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

पीएम ने की लोगों से अपील
लॉकडाउन की स्थिति पर प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।