हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा घर घर औषधी पौधे अभियान के तहत नगरपरिषद परिसर में 50 परिवारों के सदस्यों को आधारकार्ड के आधार पर औषधी पौधे वितरित किये गयंे। सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि वर्तमान में मौसमी बीमारियों के प्रकोप को देखते हुए तुलसी, गिलोय सहित अन्य औषधी पौधे आमजन को वितरित कर उन्हे घर के आस पास इसका रोपण करने के लिये प्रेरित किया गया है। इस मौके पर नगरपरिषद उपसभापति अनिल खिचड़, आयुक्त पूजा शर्मा, पार्षद विजेन्द्र सांई, सुनील ढाका, अधीशाषी अभियंता सुभाष बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, कनिष्ठ अभियंता विनोद पचार, सफाई निरीक्षक प्रेमलता पुरी, जगदीश सिराव व अन्य नगरपरिषद कर्मचारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।