अराजकता हत्या एवं चोरियों की घटनाओं व अपराधों के विरोध में जनआक्रोश रैली 

0
176

संवाददाता भीलवाड़ा। क्षेत्र में बढ़ रही हत्या ,चोरी ,डकैती की घटनाओं के विरोध मे शनिवार को भीलवाड़ा जिले के पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा के नेतृत्व में सर्व समाज द्वारा जनआक्रोश आंदोलन एवं ज्ञापन का आयोजन किया गया । प्रशासन द्वारा आये दिन हो रही आपराधिक घटनाओं में से एक भी घटना में अपराधियो का खुलासा नहीं किये जाने एवं प्रशासन के इस ढुलमुल रवैये के विरोध में आक्रोश रैली के रूप में दर्जनों नागरिकों ने उपखंड कार्यालय पंहुच राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी सीमा तिवारी को ज्ञापन सोपा, पूर्व जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाड़ा व भाजपा नेता पंकज विजयवर्गीय ने बताया कि क्षेत्र में बढ़ती चोरी डकैती , हत्या के मामलों में अंकुश नहीं लग पाने से मांडलगढ़ क्षेत्र में भय व्याप्त है । चोरों द्वारा लगातार मंदिरों को निशाना बनाना पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगा रहा है ।
जन आक्रोश रैली पंचायत चोक से प्रारंभ होकर तेजाजी चोक एवं बस स्टैंड होते हुए उपखंड कार्यालय पहुँची इस दौरान व्यवसायियों द्वारा अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान सांकेतिक रूप से बंद कर विरोध दर्ज कराया ज्ञापन में बताया गया कि पिछले दिनो बिजौलियां में दिनदहाड़े बैंक से रकम निकाल कर बाहर आ रही महिलाओं को लूट लिया गया , और रही सही कसर नशेड़ियों ने कर रखी है जो छुटपुट चोरियां कर आमजन व पुलिस के लिए सिरदर्द बने हुये है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।