जन जागृति अभियान महारैली का आयोजन 4 दिसंबर को

0
89

हनुमानगढ़। नशे के विरुद्ध हनुमानगढ़ को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से नशे से युवा पीढ़ी बचाओ संघर्ष समिति हनुमानगढ़ द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस के उपलक्ष में जन जागृति अभियान महारैली का आयोजन 4 दिसंबर को किया जा रहा है। उक्त आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप देने के लिए जंक्शन अंबेडकर भवन में बैठक का आयोजन किया गया। आयोजन समिति सदस्य प्रेमराज नायक ने बताया कि युवाओं का भविष्य बचाने के लिए हमारा युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान चलाया गया है। उक्त अभियान के तहत युवाओं द्वारा वार्ड वार्ड जाकर आमजन को नशे के विरुद्ध जागरूक किया जा रहा है व पुलिस प्रशासन के टोल फ्री नंबर से भी अवगत करवाया जा रहा है, जिससे शिकायत करने वाले की पहचान गोपनीय रहेगी।

उन्होंने बताया कि इस अभियान को तेज करने के लिए 4 दिसंबर को भारी संख्या में युवा भगत सिंह चौक एकत्रित होकर नशे के विरुद्ध हुंकार भरेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब से जिला मुख्यालय सटा हुआ होने के कारण भारी मात्रा में नशे की सप्लाई हनुमानगढ़ में हो रही है। पांच वर्ष से 50 वर्ष तक के व्यक्ति इसकी चपेट में आ चुके हैं, इससे बचने के लिए जन जागृति अभियान चलाने की आवश्यकता है, जो की संघर्ष समिति द्वारा चलाए जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 दिसंबर के लिए युवा गांव गाव, ढाणी ढाणी जाकर प्रचार कर रहे हैं। इस मौके पर वीरेंद्र मेघवाल, रोहित जावा, सुनील भारतीय, आलोक बिबान, पोखर मेव, गोविंद रेगर, ओम प्रकाश नायक, इंद्राज जोईया, सोनू चोपड़ा, संजीव घोटण ,दयाला राम भाटी, भूराराम चौहान, राकेश चावरिया, भूराराम, दयाराम नायक, आनंद सिल्ला, निखिल, महेंद्र बेरवाल, पवन कुमार ,भजनलाल, दीपक कुमार, अग्रसेन रॉयल, महावीर नायक, लवली मुंजाल, अमित घावरी, यादवेंद्र गिल, शमशेर सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।