निकालेगे जन आक्रोश रैली, 33 वें दिन बेमियादी धरना जारी

0
130

हनुमानगढ़। हड्डा रोड़ी हटाओ संघर्ष समिति कोहला द्वरा जिला स्तरीय हड्डारोड़ी के विरोध में चल रहा बेमियादी धरना शनिवार को 33 वें दिन भी जारी रहा । ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी करते हुए रोष प्रकट किया। आन्दोलन की आगामी रणनीति में रविवार को जन आक्रोश रैली निकालने की शनिवार को धोषणा की गई। संधर्ष समिति संयोजक लीलाधर शर्मा ने बताया कि गांव कोहला के ग्रामीणों में हड्डारोड़ी के प्रति कितना रोष है यह प्रशासन भलीभांति समझ चुका है परन्तु अनजान बनने का ढ़ोग कर रहा है। उन्होने बताया कि प्रशासन को फिल्म का ट्रैलर दिखाने के लिए रविवार को विशाल जन आक्रोश रैली रखी गई है जिसमें ग्रामीणों का पिछले 33 दिन रोष प्रशासन को साफ नजर आयेगा। उन्होने कहा कि प्रशासन के अनेकों दांवपेच के बाद भी आज 33 वें दिन तक यह धरना चल रहा है और आगे भी निरन्तर चलेगा परन्तु अब गांधीवादी तरीके से नही आन्दोलनत्मक तरीके से आगे का आन्दोलन चलाया जायेगा। संघर्ष समिति संरक्षक हरीराम मायल ने कहा प्रशासन को आमजन के सुख दुख से कोई लगाव नही है इस लिये प्रशासन कोहला ग्रामीणों से सब्र की परीक्षा ले रहा है। उन्होने कहा कि ग्रामीणों के रोष की झलक प्रशासन को पहले दिखाई जा चुकी है कि पुरा प्रशासन एकजुट है इस हड्डारोड़ी को हटवाने के लिए परन्तु प्रशासन शांतीमय तरीके से ग्रामीणों की आवाज को सुनना नही चाहता इस लिये जन आक्रोश रैली के माध्यम से प्रशासन को ग्रामीणों का रोष दिखाया जायेगा और अगर उसके बाद भी प्रशासन इस आन्दोलन को अनदेखा करते हुए कोई हल नही निकालता है तो एक बड़े आन्दोलन के लिए प्रशासन तैयार रहे। इस मौकेपर अंतराम सुथाार, श्योपत जाखड़, जसवंत नाई, लीलाधर शर्मा, भागीरथ गोदारा, पृथ्वीराज शर्मा, पालाराम छिम्पा, यूनिलाल, मनीष सुथार, शारदा देवी, सुमिता देवी, माया देवी, सुमित्रा देवी, परमेश्वरी देवी, भागी देवी, सरबती देवी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।