ई-मित्रा संचालकों को 15 दिवस में जन आधार कार्ड वितरण दिया अल्टीमेटम

0
308

शाहपुरा-भीलवाड़ा शहर में जन आधार कार्ड वितरण की धीमी प्रगति को लेकर आज नगर परिषद मीटिंग हाल में सत्यदेव व्यास सिस्टम एनालिस्ट सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के निर्देशन में शहरी क्षेत्रा के ई-मित्रा संचालकों की बैठक आयोजित की गई जिसमें जन आधार कार्ड वितरण में आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई तथा जिन ई-मित्रा द्वारा जन आधार कार्ड वितरण में लापरवाही बरती जा रही उन ई-मित्रा संचालकों के लाइसेंस को निलंबित किये जाने की चेतावनी दी गई तथा 15 दिवस में सभी जन आधार कार्ड वितरण के निर्देश दिए।
कोरोना महामारी के समय माह मार्च अप्रैल में सिस्टम गनरेटेड एसएमएस जो लाभर्थियों को भेजे गए उन्हें एक बार फिर से भिजवाने के ई मित्रा संचालकों के आग्रह पर जयपुर वार्ता करके पुनः एक एसएमएस उन सभी को भेजा जाएगा जिनके जन आधार कार्ड बन कर आ चुके है। जन आधार कार्ड वितरण में कोताही बरतने वाले कियोस्को के संचालन बंद किये जायेंगे।
अमृत लाल खटीक जिला परियोजना अधिकारी ने जन आधार कार्ड वितरण में तेजी लाने के नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षकों के माध्यम से लाभार्थी को सूचित किया जावेगा कि वे ई-मित्रा से अपना जन आधार कार्ड प्राप्त करे।बैठक में श्री भंवर लाल आमेटा, सहायक निदेशक सांख्यिकी, पवन जी एसीपी तथा एलएसपी लोकल सर्विस प्रोवाइडर भी उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।