हनुमानगढ़।सयुंक्त किसान मोर्चे के आह्वान पर शनिवार किसांनो ने टिब्बी रोड पर स्थित सेमनाले के नजदीक चक्का जाम करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।चक्का जाम के दौरान सड़क पर तीन घण्टे वाहनों का आवागमन पूर्णतया बन्द रहा।चक्का जाम में प्रदेश आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भी भारी संख्या में भाग लिया।धरने को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस नेता रविन्द्र धारणिया व एनएसयूआई प्रधान सुशील ने कहा कि किसानों की भलायी करने के बढ़े बढे वायदे कर सत्ता में आयी केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में किसानों का कोई भला तो नही किया परन्तु किसानों को किसानों के ही खेत मे मजदूर बनाने के लिए काले कानून जरूर पारित करवाने का काम किया है।उन्होंने कहा कि काले कृषि कानूनों को अब देश के किसानों पर लागू कर किसान व किसानी को खत्म करने का जो षड्यंत्र किया जा रहा है उसे किसी भी सूरत में सफल नही होने दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि किसानों की इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़े रहेंगे और किसानों के मान सम्मान व हक अधिकारों की रक्षा के लिए केंद्र की भाजपा सरकार को काले कृषि कानून रदद् करने के लिए मजबूर किया जाएगा।इस दौरान एनएसयूआई प्रधान सुशील, रविंद्र धारणिया, साहिल,साहिल खान,मोहित जांदू,संदीप,बबलू,लक्ष्य धारणिया सहित भारी तादाद में किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।