370 हटाने के फैसले पर गुलाम नबी आजाद के बिगड़े बोल कहा- भारत का सिर काट दिया

गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज सिर के बिना भारत है। कश्मीर देश का मस्तक था। आज देश का सिर काट दिया गया। देश को कमजोर को खत्म कर दिया गया है।

0
601

नई दिल्ली: राज्यसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक को पास कर दिया गया है। बिल के पक्ष में 125 वोट और 61 विपक्ष में वोट पड़े हैं। अब इस बिल को मंगलवार को लोकसभा में पास करवाया जाएगा। राज्यसभा से बाहर आकर मीडिया से बातचीत के दौरान गुलाम नबी आजाद ने कहा, आज का दिन भारतीय इतिहास का काला दिन है। बीजेपी की सरकार ने सत्ता के नशे में और वोट हासिल करने के लिए एक झटके में अनुच्छेद 370 के साथ 35A को खत्म कर दिया। इसके साथ खिलवाड़ कर यह बहुत बड़ी गद्दारी कर रहे हैं।

गुलाम नबी ने आगे कहा, ‘एक झटके में बीजेपी की सरकार ने सत्ता के नशे में वोट हासिल करने के लिए एक पूर्ण राज्य को जिसके पास अपनी संस्कृति है, सभ्यता है, भौगोलिक क्षेत्र के हिसाब से अलग है, राजनीतिक स्तर पर अलग है, इतिहास के तौर पर अलग है, लद्दाख जिसमें मुस्लिम और बौद्ध रहते हैं, कश्मीर जिसमें मुस्लिम और पंडित रहते हैं और सिख रहते हैं। जम्मू में जहां 60 फीसदी हिंदू आबादी है, 40 फीसदी मुस्लिम आबादी है। सिख आबादी है। अगर यहां लोगों को किसी ने बांध कर रखा था तो अनुच्छेद 370 ने रखा था।’

देश का सिर काट दिया-
गुलाम नबी आजाद ने कहा कि आज सिर के बिना भारत है। कश्मीर देश का मस्तक था। आज देश का सिर काट दिया गया। देश को कमजोर को खत्म कर दिया गया है। लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ किया गया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक जो भी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां हैं, उन्हें कश्मीर के लोगों के साथ खड़ा होना चाहिए। गुलाम नबी आजाद ने कहा कि कश्मीर को टुकड़ों में विभाजित कर दिया गया है। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि राज्यसभा में विपक्षी पार्टियों के नेताओं की बाइट नहीं प्रसारित की जाती है।

ये भी पढ़ें:

जम्मू कश्मीर पुनर्गठन बिल राज्यसभा में पास, अब जम्मू-कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश होंगे
धारा 370 को हटाने के लिए दशकों से किया PM मोदी ने संघर्ष, ये तस्वीर है इसका सबूत
सावन के तीनों सोमवार पर हुए देश में ऐतिहासिक फैसले, लग रहा है… महादेव तांडव मुद्रा में हैं!
धारा 370: विरोधियों के बीच मायावती, केजरीवाल बनें PM मोदी की ढाल, जानें कौन-कौन समर्थन में
जानिए धारा 370 हटाने से क्या कुछ बदल जाएगा जम्मू कश्मीर में?

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं