370 से मिली आजादी, दोनों सदनों में पास हुआ जम्मू कश्मीर पुर्नगठन बिल

0
891

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाली धारा-370 को लगभग 70 साल बाद खत्म कर दिया। लोकसभा में भी ये बिल आज पास हो गया है। इससे पहले राज्यसभा ने सोमवार को हंगामे के साथ ये बिल पास हुआ था। लोकसभा में बिल के पक्ष में 366 और विपक्ष में 66 वोट पड़े। एक सांसद गैर मौजूद रहा जबकि कुल 433 सदस्यों ने वोटिंग में हिस्सा लिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संसदीय मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और नितिन गडकरी ने संसद में बैठक की।

अमित शाह ने बिल पर चर्चा करते हुए कहा कि 370 ने हमेशा पाकिस्तान को भारत के खिलाफ उकसाने का मौका दिया, आप सोचिए कि इससे अब तक क्या मिला। उन्होंने कहा कि यह कानून घाटी के लोगों को अपने नजदीक ला पाएंगे और वहां विकास के नए रास्ते खुलेंगे।

अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर पृथ्वी का स्वर्ग था, है और रहेगा। गृह मंत्री ने कहा कि अटलजी पूरे जीवन 370 के खिलाफ लड़े हैं और जेल भी गए थे। आज अटलजी की पार्टी के ही नरेंद्र मोदी को पूर्ण बहुमत मिला और आज 370 हट रही है। उन्होंने कहा कि लोहिया जी ने 370ने को भारत और कश्मीर को अलग करने वाले अनुच्छेद बताते हुए इसे हटाने की अपील इसी सदन में की थी, क्या वो सेक्युलर नहीं थे।

राहुल गांधी ने किया विरोध-
राहुल गांधी का कहना है कि केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया है, वह संविधान का उल्लंघन है। बता दें कि कांग्रेस पार्टी ने केंद्र सरकार के फैसले का पुरजोर विरोध किया है और राज्यसभा में इस प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया है। राहुल गांधी ने कहा है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से राष्ट्रीय सुरक्षा पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र उसके लोगों से बनता है ना कि जमीन के टुकड़े से।

ये भी पढ़ें: मिशन कश्मीर को पूरा करने के पीछे है इन 12 किरदारों का अहम रोल

अधीर रंजन चौधरी के बयान पर नाराज हुई सोनिया-
कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया। उन्होंने कहा कि कश्मीर का मसला संयुक्त राष्ट्र (UN) में है और UN इसे मॉनिटर कर रहा है, तो इस मामले पर सरकार कैसे बिल बना सकती है।अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारत के एक प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर शिमला समझौता किया, दूसरे प्रधानमंत्री लाहौर यात्रा की तो फिर इसे अंदरूनी मामला कैसे माना जाएगा। संसद में इस मुद्दे पर खूब हंगामा हुआ। बताया जा रहा है सोनिया गांधी को भी इसपर हैरानी हुई।

ये भी पढ़ें:

लद्दाख सांसद ने जीता दिल-
भारतीय जनता पार्टी के लद्दाख से युवा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल के भाषण से संसद तालियों से गूंज उठा। धारा 370 पर विपक्ष की बोलती बंद करवाते हुए जामयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा, ‘मैं लद्दाख की तरफ से इस बिल का स्वागत करता हूं। वहां के लोग चाहते थे कि क्षेत्र को केंद्र शासित प्रदेश बनाया जाए। लद्दाख के लोग चाहते थे कि इस क्षेत्र को कश्मीर के प्रभुत्व और भेदभाव से मुक्त किया जाए, जो आज हो रहा है।’

जमयांग सेरिंग ने कहा कि अब कश्मीर का भविष्य उज्ज्वल होने वाला है। सिर्फ दो परिवार की रोजी-रोटी खोयेंगे।  उन्होंने कहा, एक ही देश में दो निशान, दो विधान और दो प्रधान नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का यह संकल्प आज पूरा हो रहा है, लद्दाख ने जम्मू कश्मीर का झंडा तो 2011 में नकार दिया था क्योंकि हम भारत का अटूट अंग बनना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें:
सोनाक्षी सिन्हा हुई अरेस्ट, इंटरनेट पर मची सनसनी, देखें Viral वीडियो
हुमा कुरैशी की इन खूबसूरत अदाओं पर दीवाना हुआ सोशल मीडिया, देखें तस्वीरें
धारा 370 पर विपक्ष के सभी तर्कों को पर दिया इस लद्दाख सांसद ने मुंहतोड़ जवाब, बहुत शानदार है ये Video
कश्‍मीर मुद्दे पर बुलाई गई थी आपात बैठक, PM इमरान ही नहीं पहुंचे, हुआ जमकर हंगामा

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं