जामुनिया श्याम के मेला भरा

0
119

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के ढिकोला पंचायत के जामुनिया श्याम देवनारायण के यहां आज मेला भरा जानकारी के अनुसार जामुनीया श्याम देवनारायण के पुजारी महादेव गुर्जर ने बताया की हर वर्ष की भांति चैत्र शुक्ल दसमी पर दूरदराज और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालु जामुनिया श्याम देवनारायण के यहां पहुंचे देर शाम रात्रि को मशाल के साथ झंडे की शोभा यात्रा ढोल नगाड़े के साथ ढिकोला गांव के मुख्य मार्गो से होकर निकाली फिर आज ढिकोला से भगवान के जयकारों के साथ ढोलक मजीरा लिए सैकड़ों भक्तों के साथ झंडे को लेकर सैकड़ों श्रद्धालु जामुनिया श्याम देवनारायण पहुंचे और विधिवत झंडे की स्थापना की और परंपरा अनुसार भगवान देवनारायण के मेले में श्रद्धालुऔ ने भगवान को प्रणाम कर नारियल प्रसाद चढ़ाया और भस्म प्राप्त कर परिवार की खुशहाली की कामना की महा आरती महा प्रसाद का वितरण हुआ मेले के अंदर आम जरूरत के सामानों की अस्थाई दुकानें लगाई गई मनोरंजन के लिए झूले चकरिया आकर्षण का केंद्र रहे ग्रामीण परिवेश के स्त्री-पुरुष बच्चों ने खाने-पीने के साथ खरीदारी कर झूले चकरी यों का आनंद लिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।