चारभुजा नाथ को कराया जल विहार

0
358

संवाददाता भीलवाड़ा। फूलियाकला उपखंड के तसवारिया बांसा मे गोपाल कृष्णा, राधे कृष्णा…, गोविन्द बोलो हरि गोपाल बोलो… व हाथी-घोड़ा पालकी जय कन्हैयालाल की… जैसे उद्घोषों से शुक्रवार की शाम ठाकुरजी के रंग में रंग गई। गांव की गलियों में अपराह्न से शाम तक घंटे, शंख व घडि़याल की ध्वनि गूंजती रही। श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी की रेवाड़ी निकाली। श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी को शीश नवाकर खुशहाली की कामना की। रेवाडि़यां गांव के विभिन्न मंदिरों से निकली। जागीड चोक चारभुजा मंदिर, गणेश चौक चारभुजा नाथ मंदिर, श्यामजी चौक स्थित श्यामजी मंदिर व रूगनाथ मंदिर के साथ गांव के विभिन्न मंदिरों से रेवाडि़यां निकाली गई। कई लोगों ने ठाकुरजी का पूजन किया तो कई लोग रेवाडि़यों में शामिल होकर गोपाल कृष्णा… बोलते हुए बुलिया तालाब तक गए वहां पर चारभुजा नाथ को जल विहार करवाया पं. शिवजीराम दाधीच ने ठाकुरजी की आरती की उसके बाद प्रसाद वितरण किया गया। अर्धरात्रि तक सभी बेवाण अपने अपने मंदिरो मे पहुंचे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।