हनुमानगढ़। जिले के होनहार खिलाड़ी जयवर्द्धन कासनिया ने बॉक्सिंग में अपनी अद्वितीय प्रतिभा से पूरे जिले का नाम रोशन किया है। जयवर्द्धन हनुमानगढ़ के एकमात्र बॉक्सर हैं, जिन्होंने आगामी 38वें नैशनल गेम्स में क्वालीफाई कर इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 2025 की खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भी अपनी जगह सुनिश्चित की है।
जयवर्द्धन की इस उपलब्धि ने न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। बॉक्सिंग कोच सुनील कुमार व शंकर सिंह नरूका ने बताया कि जयवर्द्धन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक उत्तराखंड में आयोजित 38वें नैशनल गेम्स में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके अलावा, वह 6 से 13 जनवरी तक उत्तर प्रदेश के बरेली में आयोजित 8वीं नैशनल बॉक्सिंग चौम्पियनशिप में भी हिस्सा लेंगे।
जयवर्द्धन की इस सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और उनके कोच के बेहतरीन मार्गदर्शन को जाता है। उनके प्रदर्शन ने जिले के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित किया है, जो खेलों में अपना भविष्य बनाने के सपने देख रहे हैं। जयवर्द्धन ने कहा कि सही मार्गदर्शन और निरंतर अभ्यास से किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है।
जयवर्द्धन की इस उपलब्धि पर हनुमानगढ़ जिले में उत्सव का माहौल है। स्थानीय लोगों, खेल प्रेमियों और प्रशासन ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। उनकी सफलता ने साबित किया है कि प्रतिभा किसी जिले या गांव की मौहताज नही होती, छोटे से शहर के खिलाड़ी भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना सकते हैं। हनुमानगढ़ जिले के इस बेटे ने न केवल जिले, बल्कि पूरे राजस्थान का मान बढ़ाया है।
डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।