हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ के बॉक्सर जयवर्धन कासनिया ने पांचवीं बार राजस्थान राज्य स्तरीय पुरुष बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर जिले का नाम राजस्थान भर में गौरान्वित किया है। इसी के साथ जिले के अन्य खिलाड़ियों ने अनेक को पदक प्राप्त कर जिले को गोरांवित किया है। ज्ञात रहे कि कोटा बॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा आयोजित राजस्थान राज्य स्तरीय 40 वीं सीनियर पुरुष एवं 24 वीं सीनियर महिला बॉक्सिंग चौंपियनशिप का आयोजन 8 नवम्बर से 10 नवम्बर तक कोटा में किया गया। जिसमें हनुमानगढ़ के बॉक्सर जयवर्धन कासनिया ने लगातार पांचवीं बार बॉक्सिंग चौंपियनशिप में स्वर्ण पदक एवं 48 किलो भार वर्ग में अंजू जाखड़, 52 किलो भार वर्ग में पूनम, 57 किलो भार वर्ग में कार्तिकेय, 60 किलो भार वर्ग में अशोक मुंड, 80 किलो भार वर्ग में निशांत खररा ने कास्य पदक जीतकर जिले को गौरान्वित किया है। उक्त प्रतियोगिता में जयवर्द्धन कासनिया को राजस्थान में चौथी बार बेस्ट बॉक्सर का खिताब मिला। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी सफलता का श्रेय बॉक्सिंग कोच शंकर सिंह नरूका, कोच सुनील कुमार, टीम मैनेजर राजेंद्र मोठसरा को दिया है। जिले के बॉक्सरों ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का नाम रोशन किया है जिससे खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है। ज्ञात रहे कि जयवर्धन कासनिया आगामी राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।