अरविंद केजरीवाल की मुश्किल बढ़ी, जेटली ने किया 10Cr का एक और मानहानि केस

जेठमलानी ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे ऐसी शब्द कहने को कहा तो जस्टिस मनमोहन ने फटकार लगाई।

0
332

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बीच कानूनी तकरार बढ़ती जा रही है। सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट में अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मानहानि का एक और मुकदमा कर दिया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक अरुण जेटली ने अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी द्वारा ‘धूर्त’ शब्द के इस्तेमाल को लेकर 10 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है।

अरुण जेटली ने पहले भी अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के अन्य नेताओं के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का एक मुकदमा कर रखा है। यह मामला ‘आप’ नेताओं द्वारा 2000 से 2013 तक दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष रहे अरुण जेटली पर लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों से जुड़ा है।

बीते गुरुवार को इसी मामले की जिरह के दौरान अरविंद केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी ने अरुण जेटली को ‘धूर्त’ कह दिया था। इसको लेकर अरुण जेटली और राम जेठमलानी के बीच तीखी बहस होने की बात भी सामने आई थी। अरुण जेटली ने आगे कहा था कि अगर जेठमलानी ने इस शब्द का इस्तेमाल अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर किया है तो वे हर्जाने की राशि बढ़ा देंगे। इस पर राम जेठमलानी ने कहा था कि उन्होंने अरविंद केजरीवाल के निर्देश पर ही इस शब्द का इस्तेमाल किया है।

रेप केस में यह विक्टिम की तकलीफ देने जैसा होता: कोर्ट

जेठमलानी ने कहा कि केजरीवाल ने उनसे ऐसी शब्द कहने को कहा तो जस्टिस मनमोहन ने फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि जब पहले ही मानहानि का केस चल रहा है तब ऐसी भाषा का इस्तेमाल करके किसी को बेइज्जत नहीं किया जा सकता। कोर्ट ने कहा कि अगर ऐसा ही किसी रेप के केस में हुआ होता तो यह विक्टिम को तकलीफ देने के बराबर होता।इसके बाद कोर्ट ने कहा कि विक्टिम के वकील इस मामले में दूसरा केस भी कर सकते हैं।
नीचे दिए लिंक को किल्क कर अन्य खबरें पढ़ें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)