वायरल हुआ केजरीवाल का Sorry लेटर, बताया माफी मांगने का ये बड़ा कारण

0
488

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली की ओर से मानहानि केस का सामना कर रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार खुद की गलती बताते हुए उनसे माफी मांग ली है। यहां आप वह चिट्ठी पढ़ें जो केजरीवाल ने अरूण जेटली को लिखी है..लेकिन उससे पहले बताते चले कि केजरीवाल ने पहली बार किसी मंत्री से माफी नहीं मांगी। इससे पहले कांग्रेस मंत्री कपिल सिब्बल और बीजेपी मंत्री नीतिश गडकरी से भी माफी मांग चुके हैं।

श्रीमान् अरुण जेटली जी,मैंने आपको और आपके परिवार को लेकर दिसंबर 2015 में कुछ बयान दिया था, जो आपके दिल्ली क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद को लेकर था। ये मामला फिलहाल दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित हैं और दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में भी चल रहा है। मेरे द्वारा दिया गया ये बयान कुछ ऐसे दस्तावेजों और जानकारियों पर आधारित था, जो मुझे कुछ लोगों द्वारा मुहैया कराई गई थी।

हालांकि अब मुझे पता चल गया है कि जो भी जानकारी मुझे मिली थी वह सही नहीं थी और उन गलत जानकारियों के आधार पर मैंने आपके ऊपर आरोप लगाए थे। इसलिए मेरे द्वारा जो भी आरोप आपके ऊपर लगाए गए थे, उन सभी को वापस लेना चाहता हूं।

मानहानि केस की सुनवाई के दौरान दिल्ली हाईकोर्ट में मेरे वकील राम जेठमलानी द्वारा द्वेषपूर्ण बयान दिया गया था, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। इसके अलावा आपके खिलाफ इस मामले में प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया पर लगाए सभी आरोप मैं वापस लेता हूं। इन आरोपों से आपकी छवि को जो भी नुकसान हुआ है मैं उसके लिए आपसे और आपके परिवार से माफी मांगता हूं।

हालांकि हम दोनों दोनों अलग-अलग पार्टियों से जुड़े हुए हैं। मेरा मानना है कि अब हमें इस मुद्दे पर जो बेवजह के मुकदमे चल रहे हैं उसे खत्म कर देना चाहिए और देश के लोगों की सेवा में अपनी क्षमता को लगाना चाहिए।

हार्दिक सादर के साथ

अरविंद केजरीवाल

kejriwal-letter

आपको बता दें, इस मामले के बाद अरविंद केजरीवाल एक बार फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे हैं। एकबार फिर से उनके कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके साथ आप सांसद संजय सिंह, आशुतोष और राघव चड्ढा ने भी माफीनामा लिखा। हालांकि, पार्टी के संस्थापक सदस्य कुमार विश्वास ने माफी नहीं मांगी है।

 डीडीसीए मानहानि मामला क्या है?

-2015 में अरविंद केजरीवाल समेत आप के कई नेताओं ने वित्त मंत्री जेटली के खिलाफ भ्रष्टाचार में शामिल होने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप था कि जेटली ने 13 साल तक दिल्ली की क्रिकेट बॉडी (डीडीसीए) प्रेसिडेंट रहते घोटाला किया था।

arvind-kejriwal-jaitley

– कई दिन तक आप नेताओं ने जेटली के खिलाफ सोशल मीडिया में कैंपेन चलाया। इस दौरान वित्त मंत्री ने कई दिनों तक आरोपों को खारिज किया। बाद में केजरीवाल, संजय सिंह, आशुतोष, कुमार विश्वास और राघव चड्ढा पर सिविल और आपराधिक मानहानि के अलग-अलग दो केस फाइल किए और 10-10 करोड़ के मुआवजे की मांग की थी।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें