नई दिल्ली: पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के नए टेप में पीएम मोदी और यूपी सीएम आदित्यनाथ को धमकी दी गई है। इस टेप की जांच यूपी एटीएस के साथ एनआईए कर रही है। वहीं, यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने के बाद सीएम आदित्यनाथ पर आतंकवादी खतरे की आशंका के तहत सुरक्षा और कड़ी की गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पर बारूद के बजाए दवा और केमिकल से हमला करने का जिक्र किया है। ये धमकी भरा टेप कश्मीर बेस कैम्प से जैश-ए-मोहम्मद ने जारी किया है।
मसूद के पास हैं हमले के नए तरीके:
मसूद अजहर ने हमले के नए तरीकों के लिए खासतौर पर नए उपकरणों जैसे व्हीकल, बिजली, पेट्रोल, फर्टिलाइजर और खासतौर पर ‘दवाइयों’ को इस्तेमाल करने की सलाह दी थी। तो यहां पर आपको विशेष तौर पर जानना जरूरी है कि यूपी विधानसभा में मिला विस्फोटक पीईटीएन का दवाइयों के प्रयोग में इस्तेमाल होता है और ये हृदय संबंधी बीमारियों जैसे सीने में दर्द के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक हमले की धमकी
इस टेप में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक आतंकी हमले की बात कही गई है। इसमें नरेंद्र मोदी और आदित्यनाथ का नाम कई बार लिया गया है और सबक सिखाने के लिए जिहाद छेड़ने की बात कही गई है। इसमें एक धर्म से जुड़े लोगों को भड़काने की कोशिश भी की गई है। इसमें जैश ए मोहम्मद के करीबी तलहा की आवाज है।
ये भी पढ़ें: खुलासा: भागवत को आतंकवादियों की सूची में डालना चाहती थी UPA
तलहा ने यूपी में खड़ा किया था मॉड्यूल
आपको बता दें, तलहा पठानकोट हमले का मास्टरमाइंड था। उसने यूपी में भी जैश का मॉड्यूल खड़ा किया था और हमले की साजिश रची थी। लेकिन स्पेशल सेल ने इसके कई सदस्यों को गिरफ्तार कर साजिश का भंडाफोड़ कर दिया था।
ये भी पढ़ें: चलती ट्रेन में मुस्लिम परिवार पर भीड़ का हमला, रॉड से पीटा, 8 घायल
दो हफ्ते में दूसरी बार धमकी
वहीं सीएम योगी को धमकी संदेश भेजना और इसके 36 घंटे के अंदर यूपी विधानसभा में विस्फोटक मिलने से इस बात की आशंका गहरा जाती है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैश के निशाने पर हैं। पिछले 2 हफ्तों में पीएम मोदी और यूपी सीएम योगी को दी गई ये दूसरी धमकी है।
नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें