PM मोदी से शादी की ख्वाहिश लेकर धरने पर बैठी महिला, देखें तस्वीरें

मुझे यकीन है कि मोदी जी जब मेरी दुखभरी बात सुनेंगे तो यकीनन मुझे अपना लेंगे

0
697

जयपुर: हाल ही में दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारियों पर रोक लगा दी लेकिन राजस्थान की राजधानी जयपुर की 44 साल की महिला शांति शर्मा भगवा कपड़ों में जंतर-मंतर पर बैठ गई है। खबरों के अनुसार दिल्ली के जंतर-मंतर पर 8 सितंबर से ओम शांति इसी इच्छा के साथ धरना दे रही है वि वह प्रधानमंत्री मोदी से शादी करना चाहती हैं। सब जानते हैं देश-विदेश में पीएम मोदी के फॉलोवर्स बहुत है लेकिन ऐसी अजीबोगरीब ख्वाहिश रखने वाली फॉलोवर पहली बार नजर आई है।

ओम शांति शर्मा मीडिया रिपोर्ट्स को बताती हैं कि उन्हें उनके पति ने धोखा दिया है ऐसे में उनकी तकलीफ को केवल पीएम मोदी ही समझ सकते हैं। शांति आगे कहती हैं कि पीएम उनसे उम्र में बड़े है वो उनकी सेवा करनी चाहती है। पीएम के अपने भाषणों में गरीब और महिलाओं की भलाई के लिए कई बातें कही गई है।

जिनसे शांति काफी प्रभावित हुई है।  जंतर मंतर के फुटपाथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ बैठी शांति शर्मा कहती हैं कि मुझे यकीन है कि मोदी जी जब मेरी दुखभरी बात सुनेंगे तो यकीनन मुझे अपना लेंगे।

modi_lady_1507347031_618x347

गौरतलब है कि 8 सितम्बर से दिल्ली के जंतर मंतर बैठी शांति कहती है वह पीएम मोदी से शादी करने की इच्छा के चलते यहां बैठी हैं। शांति की इच्छा है कि एक बार पीएम मोदी उनसे मिल लें तो वो अपना प्रदर्शन खत्म कर देंगी। ये ही नहीं शांति कहती है अगर पीएम उनसे मिल ले तो ये धरना खत्मकर वापस भी चली जाएंगी। शांति फुटबाथ पर दो जोड़ी और एक चादर और पीएम मोदी की तस्वीर के साथ पिछले महीने की 8 तारिख से यहां बैठी है।

jayshanti_sharma_84641_730x419

अपनी रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए Panchdoot के Homepage पर विजिट करें।

ये भी पढ़ें: 

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)