जयपुर-मुंबई ट्रेन फायरिंग में चार लोगों की मौत, मानसिक तनाव में आरोपी, जानें क्या है पूरा मामला

0
332

Jaipur Mumbai Express News: जयपुर से मुंबई आ रही ट्रेन में गोलीबारी की घटना सुर्खियों में है। गोलियां ट्रेन की बी5 बोगी में चली हैं। ट्रेन में हुई गोलीबारी की इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) के कॉन्स्टेबल ने अपनी ऑटोमैटिक राइफल से गोलियां चला दीं। मरने वाले एएसआई टीकाराम मीणा राजस्थान के सवाई माधोपुर में श्यामपुरा के रहने वाले थे। वे घर में इकलौते थे और 6 महीने बाद ही रिटायर होने वाले थे।

जयपुर से मुंबई जा रही ट्रेन में एएसआई टीकाराम एस्कॉर्ट प्रभारी थे और चेतन एस्कॉर्ट ड्यूटी पर तैनात था। सोमवार सुबह करीब 5:15 बजे किसी बात को लेकर कॉन्स्टेबल का एएसआई से झगड़ा हो गया। कहासुनी के बाद गुस्साएं कॉन्स्टेबल ने सर्विस गन से फायरिंग कर दी।

अधिकारी के अनुसार, आरोपी ने मीरा रोड और दहीसर के बीच ट्रेन से भागने की कोशिश की, लेकिन राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के कर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसका हथियार भी बरामद कर लिया। अधिकारी ने बताया कि बोरीवली रेलवे स्टेशन पर शवों को ट्रेन से बाहर निकाला गया. उन्होंने बताया कि आरपीएफ का आरोपी जवान अभी मीरा रोड रेलवे पुलिस की हिरासत में है।

ये भी पढ़ें: ITR भरने का आज आखिरी दिन, आप खुद भर सकते हैं, जानें सही आसान तरीका

मुआवजे का ऐलान
पश्चिमी रेलवे ने बयान जारी कर मुआवजे का ऐलान किया है। पश्चिमी रेलवे ने कहा- दिवंगत एएसआई के परिजनों को 15 लाख रुपए रेलवे सुरक्षा कल्याण निधि, 15 लाख रुपए मृत्यु या रिटायरमेंट निधि से दिए जाएंगे। इनके अलावा मृतक के आश्रितों को 20 हजार रुपए अंतिम संस्कार के लिए और 65 हजार रुपए इंश्योरेंस योजना के तहत दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Weekly Horoscope: बस एक क्लिक पर जानिए ये सप्ताह आपके लिए क्या खास लेकर आया है

मानसिक तनाव में आरोपी
जानकारी के अनुसार आरोपी कॉन्स्टेबल चेतन का गुजरात से ट्रांसफर मुंबई सेंट्रल हो गया था। ट्रांसफर को लेकर वह नाराज था। परिवार में दिक्कत को लेकर वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।