सत्याग्रह सप्ताह के दूसरे दिन जिला कलेक्ट्रेट में किया श्रमदान

0
187
आमजन को महात्मा गांधी के जीवन से प्रेरणा लेने का दिया संदेश
हनुमानगढ़। गांधी जी की 150 वीं जयंती वर्ष के क्रम में 11 से 17 सितंबर तक जिले भर में आयोजित सत्याग्रह सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन रविवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाकर श्रमदान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाने को लेकर गठित जिला स्तरीय समिति के सह संयोजक श्री तरुण विजय, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री रामरतन सोंकरिया थे। इस मौके पर जिला सह संयोजक श्री तरुण विजय एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री रामरतन सोंकरिया ने खुद झाड़ू एवं फावड़े चलाकर कचरा एकत्रित किया और उसे कचरे वाली गाड़ी में डालकर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया। रविवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में मुख्य वाटिका, ज्ञानोदान वाटिका, जिला कलेक्ट्रेट के पीछे अधिवक्ता चैंबर्स के पास सहित समस्त कलेक्ट्रेट परिसर में सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें सफाई कर्मचारियों ने भी सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।