जैन समाज ने मनाया सामूहिक क्षमा याचना पर्व

0
267

संवाददाता भीलवाड़ा। जैन समाज के श्रावक -श्राविकाओं ने तपाचार्य साध्वी जयमाला ठाणा 6 के सानिध्य में महावीर भवन में सामूहिक क्षमा याचना पर्व मनाया। साध्वी चंदनबाला ने कहा कि आज के दिन राग, द्वेष, कषाय को समाप्त करके जिस किसी से भी बोलचाल नही है उसके घर जाकर क्षमा याचना करे यही सही अर्थों में इस पर्व का महत्व है। पूरे संसार मे जैन धर्म ही एक ऐसा धर्म है जो क्षमा को एक पर्व के रूप में मनाता है। साध्वी आनन्दप्रभा ने कहा कि आसींद में जो चातुर्मास चल रहा है उसमें तपस्या करने वालो का तांता लगा हुआ है। हम सभी भगवान महावीर को मानने वाले है हमे महावीर के बताए हुए मार्ग पर चलना है। जिनवाणी का अधिक से अधिक श्रवण करके उसको जीवन मे उतारने का प्रयास करे ताकि जीवन का कल्याण हो सके। साध्वी डॉ चन्द्र प्रभा, विनीतरूप प्रज्ञा ने हर रविवार को आयोजित होने वाले सामूहिक नवकार महामन्त्र के जाप को सम्पन्न करवाया। जाप के पश्चात तीन लक्की ड्रा निकाले गए जिसमे कमला प्रकाश चौधरी, खुशी चौधरी, पारस मल रांका (परा वाले) भाग्यशाली विजेता रहे। जिन्हें संघ द्वारा सम्मानित किया गया। तेरापंथ धर्म संघ से उपासक सहित पूरा संघ क्षमा याचना हेतु महावीर भवन में विराजित साध्वी मंडल के पास पहुचा जहाँ सभी साध्वी मंडल, वर्धमान स्थानकवासी संघ के श्रावक – श्राविकाओं से आपस मे एक दूसरे ने क्षमा याचना की। इस अवसर पर स्थानकवासी संघ के मंत्री देवी लाल पीपाड़ा ने कहा कि पहले हम जैन है फिर सम्प्रदाय है, हमे आज के युग मे सभी जैनियों को सम्प्रदाय आदि को भूलकर हर जैन की सहायता करने के लिये सदैव अग्रसर रहना चाहिए। तेरापंथ संघ के अध्यक्ष तेजमल रांका ने कहा कि संघ के सभी सदस्य इस पर्व पर तहदिल से सभी से क्षमा याचना करते है।समारोह को स्थानकवासी संघ अध्यक्ष चन्द्र सिंह चौधरी, उपाध्यक्ष भँवर लाल कांठेड़ आदि ने संबोधित किया। समारोह के पश्चात 8 दिवस चले अखंड नवकार महामन्त्र के जाप का पाटिया, तस्वीर, 5 कलश इनको बोलीदाताओं के घर पर गाजे बाजे के साथ श्रावक श्राविकाओं द्वारा ले जाया गया। तपस्या के क्रम में 10 उपवास प्रेम देवी रांका, 9 उपवास ग्यारसी देवी मेहता, सुरभि मेहता ने प्रत्याख्यान लिए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।