जैन मुनियों का गांव मक्कासर में हुआ स्वागत, दो दिन तक रहेगा प्रवास

0
313

हनुमानगढ़। सोमवार को जैन मुनियों का प्रवेश निकट गांव मक्कासर में हुआ। जैन मुनियों का प्रवेश ग्रामीणों द्वारा गांव मक्कासर में खूब उत्साह से किया। गांव के एंट्री प्वाइंट से ग्रामीणों ने जैन मुनियों के साथ पैदल चलते हुए पूरे गांव की परिक्रमा की जिसके पश्चात प्रताप चंद अर्जुन दास जैन बाबेल परिवार के निवास स्थान पर पहुचे। जैन मुनियों का जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच बलदेव मक्कासर, पदम जैन, शंकर जैन, संदीप गोदारा, सुभाष गोदारा, रामदयाल, गुरदीप सिंह मैम्बर, सुखा सिंह नेहरा, गुरलाल सिंह मान, भोला सिंह मेहरा, डॉ. विजय पाल, रामरख खिचड़, पूर्व सरपंच नौरग लाल, हर्ष गोदारा, महावीर सियाग, अमरजीत गोदारा, राजू खीचड़, रविंदर गोदारा, विजयपाल गोदारा द्वारा ग्रामीणों के साथ साथ पूरे गांव की परिक्रमा की। ज्ञात रहे कि गांव मक्कासर से भी बाबेल परिवार की सांसारिक पुत्री ने दीक्षा प्राप्त की थी जिसके पश्चात वह प्रथम बार अपने गांव में पहुची है। सोमवार को संथारा साधिका गुरुणी मैय्या श्री स्वर्णकांता जी महाराज व साधिका गुरुणी मैय्या राजकुमारी जी महाराज की सुशिष्या तप चन्द्रिका महासाध्वी गुरूण मैय्या श्री रक्षा जी महाराज, संघ सेतु मधुरभाषिणी स्थानक प्रेरिका महासाध्वी गुरुणी मैय्या श्री श्रुति जी महाराज, सेवाभावी महासाध्वी श्री तारामणि जी महाराज, प्रेरणा पुंज महासाध्वी श्री रजनी जी महाराज, मधुवक्ता महासाध्वी श्री पुजा जी महाराज, सेवाभावी महासाध्वी श्रीनिधिका जी महाराज, नवदीक्षिता महासाध्वी श्री पुष्पचुला जी महाराज ठाणे 8 का प्रवास 11 व 12 अप्रैल को गांव मक्कासर में बाबेल परिवार के निवास स्थान पर रहेगा। प्रवास के दौरान शाम 8 बजे प्रवचन होगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।