जैन समाज द्वारा टाउन जैन मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली

0
119
हनुमानगढ़। महावीर जयंती के उपलक्ष में जैन समाज द्वारा टाउन जैन मन्दिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा से पूर्व राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में जैन समाज के गौरव वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन, समाजसेवी हीरालाल जैन का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन ने बताया कि वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. पारस जैन का नाम पूरे देश में गौरव के साथ लिया जाता है, इसी के साथ समाजिक कार्यो में डॉ. पारस जैन व हीरलाल जैन ने अपनी अहम भमिका अदा की है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, वीरेन्द्र जैन, जिनेन्द्र जैन बेबी, संजय जैन, विनोद बांठिया, सुरेन्द्र बोथरा व अन्य परिषद के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।