जेल कार्मिकों का मैस बहिष्कार जारी, तीसरे दिन 4 जेल कर्मियों की हालत बिगड़ी

0
217

संवाददाता भीलवाड़ा। वेतन विसंगतियों को लेकर राज्य भर में जेल कार्मिकों द्वारा विगत 8 मार्च से मैस का बहिष्कार किया जा रहा है।जेल कार्मिक अन्न का त्याग करके दिन भर अपनी ड्यूटी दे रहे हैं। शाहपुरा उप कारागृह के भी सभी जेल कार्मिको ने मैस का बहिष्कार कर रखा है। बुधवार सुबह चार जेल कर्मियों की हालत बिगड़ गई। जिन्हें तत्काल चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया। इससे पूर्व मंगलवार को वेतन विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर जेल कार्मिकों ने उपखंड अधिकारी डॉक्टर शिल्पा सिंह को ज्ञापन सौंपा था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।