जय हनुमान ज्ञान गुण सागर कि चौपाई पर 2100 हनुमान चालीसा का9 दिवसीय हवन धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

0
25

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय पर सैकड़ो श्रद्धालु और भक्तों द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम भगवान के जयकारों के साथ संपन्न हुआ इस मौके पर भक्तों ने पान का बीड़ा लड्डू प्रसाद चना गुड गुलाब के फूल माला राशि चढ़ाई जानकारी के अनुसार श्रवण पुरी महाराज ने बताया कि भीलवाड़ा रोड पर तस्वारिया खर्द मंसापूर्ण बालाजी आश्रम दुल्हन की तरह सजाकर 9 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम जिसमें मंशापूर्ण बालाजी के सम्मुख हनुमान चालीसा का नित्य हवन एवं भगवान हनुमान जी की प्रतिमा की परंपरा एवं हिंदू धर्म के अनुसार विद्वान पंडितो द्वारा विशेष श्रंगार चोला पूजा अर्चना विधि विधान से कर के भगवान शंकर के सहस्त्रधर अभिषेक गोदान कन्यादान जैसे धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए .

इस मौके पर सैकडो श्रद्धालु भक्त द्वारा कार्यक्रम का हिस्सा बने एवं पूर्णाहुति के पश्चात महापंगत प्रसाद का वितरण किया गया इस मौके पर पंडित शोनित शर्मा हरक शर्मा, प्रीतम गौतम मंगल सिंह भारद्वाज गोपाल शर्मा बसंत वैष्णव दिनेश अग्रवाल राजेश गगरानी अशोक भंडारी जीवराज गुर्जर महावीर रेखा देवी गिरी, अशोक मंजू देवीभंडारी, महावीर फूली देवी मीणा, सुरेश चंद देवी माली, गुरु प्रेम देवी बंजारा मोहन लीला देवी गाडरी, राजू नीता देवी फौजी, प्रकाश किस्मत देवी कुमावत गोपाल सोहन कुमार नारायण जाट अरविंद मिश्री जाट रविंद्र सुनीता पाराशर रवि लक्ष्मी सोनी आदि हनुमान भक्त श्रद्धालु मौजूद रहे

डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।