जय गुरुदेव की जनजागरण यात्रा के साथ लोगों को शाकाहारी-सदाचारी बनने का संदेश दिया

0
108

शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम पंचायत में जामुनिया श्याम देवनारायण मन्दिर कल्याणपुरा ढिकोला में जयगुरुदेव सत्संग समारोह का आयोजन हुआ। जयगुरुदेव धर्म प्रचारक संस्था, मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूज्य पंकज जी महाराज 33 दिवसीय शाकाहार-सदाचार मद्यनिषेध आध्यात्मिक जनजागरण यात्रा के साथ लोगों को शाकाहारी-सदाचारी बनाने और चरित्र उत्थान के अभियान में संलग्न हैं। महाराज जी ने प्रभु प्राप्ति के लिये सरल साधना सुरत-शब्द योग (नाम योग) का उपदेश दिया और साधना का तरीका समझाया। समाज में बढ़ती हुई हिंसा,अपराध और शराब व अन्य नशों की बढ़ती हुई प्रवृत्ति पर गहरी चिन्ता व्यक्त की
सत्संग से पहले मंच पर राजस्थान संगत के प्रान्तीय अध्यक्ष विष्णु कुमार सोनी, उपाध्यक्ष हरिनारायण गुर्जर ‘‘भोपा जी’’, घनश्याम शर्मा (जहाजपुर), मोहन जी जांगीण, देवनारायण पुजारी, मोहन लाल जाट, गणपत खटीक (सरपंच कल्याणपुर), कैलाश जी जाट (पूर्व सरपंच), अशोक चौबे, राजूलाल खटीक, पप्पू जाट, नारायण लाल मीणा, धनाजी कहार, गोपाल पटवारी, गोविन्द उपाध्याय, श्रीमती रुकमणी देवी, अशोक कुमार मीणा, रामस्वरूप मीणा, रामेश्वर मीणा, लाडूराम मीणा, रामकिशन मीणा, श्रीमती चतरू देवी आदि ने पुष्पहार भेंटकर पूज्य महाराज जी का स्वागत किया और कार्यक्रम में मौजूद रहे। शांति व सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस प्रशासन ने सहयोग किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।