जहाजपुर पुलिस ने 203 किलो अफीम डोडा जप्त किया दो गिरफ्तार

239

शाहपुरा शाहपुरा राज्य सरकार की 100 दिवसीय कार्य योजना में पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान आईपीएस राजेश कुमार कांवत पुलिस अधीक्षक शाहपुरा द्वारा समस्त थानाधिकारीगण जिला शाहपुरा को अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। किशोरी लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा एवं हंसराज बैरवा वृत्ताधिकारी वृत्त जहाजपुर जिला शाहपुरा के सुपरविजन मे पुलिस थाना जहाजपुर द्वारा अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा तस्करी में कार्यवाही की गयी।शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत ने बताया कि
शंकर सिह उ०नि० कार्यवाहक थानाधिकारी मय जाब्ता सरकारी वाहन के द्वारा दौरान नाकाबन्दी शक्करगढ की ओर से आ रही क्रेटा कार आरजे 27 सीजे 9807 को उसके चालक द्वारा पुलिस जाब्ता सरकारी वाहन को देखकर उक्त क्रेटा गाडी को घूमाकर वापस शक्करगढ की तरफ भगा कर जाने लगा जिसका कंजर कॉलोनी,पींपलून्द,भवानीपुरा मे पीछा करते हुए सरसिया के बाहर मेडिया रोड पर क्रेटा कार रुकवा लिया।पुलिस पूछताछ में चालक कैलाशचन्द जाट व साथी लाखन सिह जाट होना बताया तथा गाडी को चैक किया तो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा से भरे ग्यारह प्लास्टिक के कट्टे मिले।जिनकी नियमानुसार कार्यवाही की गयी जिसमे कुछ 203 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चुरा भरा हुआ मिला। उक्त अफीम डोडा चुरा मय क्रेटा कार को मौके पर जब्त किया गया तथा मुल्जिमान कैलाशचन्द जाट व लाखन सिह जाट को गिरफ्तार किया गया। मुकदमा दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान शुरू किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।