जहाजपुर मेरी जन्मभूमि यहाँ की मिट्टी जुड़ा रहना चाहता हूँ जिससे इस मिट्टी क़र्ज़ चुका संकू: केसावत

0
212

संवाददाता भीलवाड़ा। जहाजपुर मेरी जन्मभूमि यहाँ की मिट्टी जुड़ा रहना चाहता हूँ जिससे इस मिट्टी क़र्ज़ चुका संकू: केसावतकांग्रेस नेता गोपाल केसावत मेवाड पूर्व राज्यमंत्री ने जन्मदिवस पर जहाजपुर सांयकालीन पहुचे और जहाजपुर में वरिष्ठ नागरिकों ने साफ़ा माला पहनाकर स्वागत किया । नागदी के पास पौधारोपण किया समाजसेवी महावीर पारीक , मेवाड आम चौखला मीणा समाज अध्यक्ष महावीर मीना पत्रकार , मगनाराम गुर्जर , द्वारका प्रसाद जाट , युवा नेता रफ़ीक खान , उमर बाबा , , हमीद चौहान ,सनीफ मोहम्मद शाह , सलमान पठान , मंसूर अगवान , शफ़ीक़ पठान , अन्य गणमान्य नागरिकों ने अंभिनंदन किया और जहाजपुर की समस्याओं के बारे अवगत कराया गया । तत्पश्चात् जहाजपुर राजकीय अस्पताल का दौरा किया एंव चिकित्सकों से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली डॉ जे पी गोयल , नरेश पारीक ने जानकारी देते हुए बताया कि मेडिकल स्टॉफ के लिए आवासीय फ्लेट एंव अस्पताल में आगन्तुकों के लिए ग्रीन टीन शेड , पैथोलॉजिस्ट , एंव ट्रोमा अस्पताल की आवश्यकता बताई क्योकि जहाजपुर से राजपंथ होने के कारण दुर्घटनाएँ होती रहती है एंव सोनेग्राफी मशीन एंव ऑक्सीजन प्लॉट की समस्या बताई पूर्व राज्यमंत्री ने आश्वस्त किया मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एंव चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा को अवगत करवाकर समाधान किया जायेगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।