जगदीश सहारण बने हनुमानगढ़ वितरण समिति 9 के चेयरमेन

0
277
मत बराबर होने पर पर्ची डालकर घोषित किया परिणाम
हनुमानगढ़।हनुमानगढ़ वितरण समिति संख्या 9(एचएमएच व एसएनएम )के अध्यक्ष पद का चुनाव  मंगलवार को सिंचाई विभाग में सम्पन्न हुआ।  चुनाव अधिकारी सहायक अभियन्ता खारा विवेक महरिया की देखरेख में सम्पन्न हुए चुनाव में विजेता का निर्णय पर्ची डालकर किया गया क्योंकि जगदीश सहारण व  दौलतराम सिल्लू दोनों को कुल 6 मतो में से समान रूप से तीन-तीन मत प्राप्त हुए जिसके बाद दोनो के नाम की पर्चियां डाली गई।अधिशाषी अभियंता सहीराम यादव ने पर्ची निकालकर जगदीश सहारण को विजेता घोषित किया ।इसके साथ साथ असलम,श्रवण सिंह राठौड़ व रणजीत सिंह को समिति सदस्य नियुक्त किया गया।चुनाव परिणाम आने के पश्चात पूर्व मंत्री डॉ रामप्रताप के निवास पर अपने समर्थकों के साथ पहुंचे जगदीश सहारण को माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर डॉ रामप्रताप ने बधाई दी।एचएमएच व एसएनएम वितरिका के नवनिर्वाचित चेयरमेन जगदीश सहारण ने दोनों नहरों के जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कहा कि जिस आशा व विश्वास के साथ जल उपभोक्ता संगम अध्यक्षो ने मुझे अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है उसपर खरा उतरते हुए सबको साथ लेकर कार्य किया जाएगा ।इस दौरान कौर सिंह कामरानी, अशोक जोइया,शराफत अली नानू,रणजीत सिंह,जीतू वर्मा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।