अगले महीने आ रहा है 200 का नोट

0
407

नई दिल्ली: हाल ही में 50 रूपए का नया नोट जारी करने खबर आई थी लेकिन अब रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया जल्द 200 रुपए का नया नोट लाने की अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारों का कहना है कि RBI जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए यह कदम उठाया गया है। बताया जा रहा है कि 200 रुपए का नया नोट बाजार में सितंंबर तक आ जाएगा।

200 रुपए का नोट होगा काफी उपयोगी
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 100 रुपए और 500 रुपए के बीच का कोई नोट अभी तक उपलब्ध नहीं है, इसलिए RBI का मानना है कि 200 रुपए का नोट काफी उपयोगी होगा और इससे नोटों की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जा सकेगी।

कालेधन को रोकने के लिए ये कदम जरूरी 

माना जा रहा है कि 200 रुपए के 50 करोड़ नोट मार्केट में लाए जा सकते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि 200 रुपए के नोट लाने का उद्देश्य बिना टैक्स दिए कैश रखने वाले लोगों पर शिकंजा कसना और कालेधन को रोकना है।

क्या होगा फायदा
200 के नोट के दो फायदे होंगे- एक तो कैश लेनदेन में आसानी होगी और दूसरा इससे कुल करंसी में छोटे नोटों की संख्या बढ़ जाएगी। आपको बता दें कि नोटबंदी से पहले 500 के 1,717 करोड़ नोट थे और 1000 के 686 करोड़ नोट थे। SBI के शोध के मुताबिक नोटबंदी के बाद बड़े नोटों के शेयर में 70 फीसदी की कमी आई है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)